रैगर समाज की बेटी पिंकी कांसोटिया ने कामनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर, बढ़ाया समाज का मान-सम्मान
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l रैगर समाज पंचायत मादीपुर के तत्वाधान में कॉमवेल्थ गेम्स 2022 में लांस बॉल गोल्ड मेडल विजेता रैगर समाज की बेटी पिंकी कांसोटिया के सम्मान में मंगलवार 23 अगस्त 2022 को श्री विष्णु मंदिर में स्वागत समारोह आयोजित किया गया l इस समारोह में समाज के गणमान्य लोगो ने पिंकी कांसोटिया को पगड़ी पहनाकर,पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया गया l
मादीपुर में मंगलवार 23 अगस्त 2022 को श्री विष्णु मंदिर में बर्मिघम के कॉमवेल्थ गेम्स 2022 में टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए लांस बॉल स्पोर्ट्स में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर विदेश की धरती पर तिरंगा लहराने वाली पिंकी कांसोटिया ने रैगर समाज को गौरवान्वित किया l यह रैगर समाज के लिए बहुत ही गौरव और मान-सम्मान की बात है । पिंकी कांसोटिया से समाज की अन्य बेटियों और युवा पीढ़ी को प्रोत्साहन मिलेगा, कि वो भी पढ़ लिखकर किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर समाज का नाम रोशन करें ।