राष्ट्रीय संयोजक दयानंद कुलदीप ने समाजहित एक्सप्रेस के संपादक को सम्मेलन स्थल का निरिक्षण कराया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l जयपुर l अखिल भारतीय रैगर महासभा के तत्वाधान में आगामी 09 अक्टूबर 2022 को जयपुर की पावन भूमि पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन के विद्याधर नगर स्टेडियम परिसर के बाहर मैदान का शनिवार को राष्ट्रीय संयोजक दयानंद कुलदीप ने समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को निरिक्षण कराया l
राष्ट्रीय संयोजक दयानंद कुलदीप ने दिल्ली पधारे समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को बताया कि सामने की ओर मंच बनाया जायेगा और जयपुर व विभिन्न प्रान्तों से आने वाले समाज बंधुओ के बैठने की समुचित व्यवस्था की जाएगी l वी.आई.पी प्रवेश और आम रैगर बंधुओ के लिए प्रवेश और निकास के द्वार बनाये जायेंगे ताकि किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो l अखिल भारतीय रैगर महासभा की विभिन्न टीमों द्वारा अपने अपने स्तर पर तैयारियां की जा रही है l जिसकी एक दिन पहले अखिल भारतीय रैगर महासभा के पदाधिकारियों द्वारा व्यवस्थाओ की समीक्षा की जाएगी l
उन्होंने आगे बताया कि इसी स्थल पर 7-8 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी का कार्यक्रम भी है l जगह बहुत खुली है किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी l जयपुर की विशाल सम्मेलन और रैलियां इसी पर स्थल आयोजित की जाती है l निरिक्षण के दौरान पूर्व महासचिव चतर सिंह रछौया, नारायण सेवलिया व नितिन रछौया भी मौजूद रहे l