Tuesday 15 October 2024 8:03 AM
Samajhitexpress

दिल्ली से अखिल भारतीय रैगर महासभा के चुनाव में पांच राष्ट्रीय पदाधिकारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में निर्वाचित हुए  

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l अखिल भारतीय रैगर महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 34 पदाधिकारियों को चुनने के लिए रविवार को मतदान हुआ था l तीन दिन तक चली मतगणना में दिल्ली के 18 प्रत्याशियों में से पांच प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की l मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा तीन दिन तक चली मतगणना के बाद एक महासचिव, दो उपसचिव और दो संगठन सचिव पद पर निर्वाचित घोषित किया गया l

मतगणना के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा 28 व 29 दिसम्बर को जारी की गई घोषणा के मुताबिक नवनिर्वाचित 6 महासचिवो में दिल्ली से महासचिव पद के प्रत्याशी गंगाराम बारोलिया ने 2426 मत प्राप्त कर विजयी हुए l उप-सचिव पद पर 9 प्रत्याशियों में से 4 विजयी प्रत्याशियों की 29 दिसम्बर को जारी की गई सूचि में ईश्वरलाल दोतानिया को 3398 मत मिले व मोहन मौर्या को 3367 मत मिलने पर निर्वाचित घोषित किया गया l

संगठन-सचिव पद पर 9 प्रत्याशियों में से 4 विजयी प्रत्याशियों की 29 दिसम्बर को जारी की गई सूचि में जगदीश कुमार सक्करवाल को 3068 मत मिले व जगदीश अकरनिया को 2841 मत मिलने पर निर्वाचित घोषित किया गया l इस प्रकार दिल्ली के 5 राष्ट्रीय पदाधिकारी चुने गए l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close