रैगर समाज पंचायत मादीपुर के त्रिवार्षिक संगठनात्मक चुनाव हेतु आगामी 26 जनवरी 2023 को मतदान होगा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l रैगर समाज पंचायत मादीपुर के त्रिवार्षिक संगठनात्मक चुनाव आगामी 26 जनवरी 2023 को होने जा रहे है जिसकी मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, चुनाव लड़ रहे पेनलो की राजनीति भी तेजी से गर्माती जा रही है l इसके साथ ही रैगर पंचायत को नई दिशा देने के उद्देश्य के साथ सभी उम्मीदवार अपनी अपनी सामाजिक विकास की विचारधारा के साथ चुनाव लड़ रहे हैं, कौन जीतेगा, कौन हारेगा इन विषयों को लेकर मादीपुर में चुनावी चर्चाओं का माहौल बना हुआ है ।
रैगर समाज पंचायत मादीपुर के चुनाव में तीन पेनल पंचायत का नेतृत्व करने के उद्देश्य से उभर कर सामने आये है जिनमे निवर्तमान पंचायत प्रधान लाजपत चान्दोलिया जिनका चुनाव चिन्ह किताब है, दूसरा पेनल राजेश चान्दोलिया का है जिनका चुनाव चिन्ह रेलगाड़ी है, तीसरा पेनल जगदीश जलुथारिया का है जिनका चुनाव चिन्ह तराजू है l तीनो पेनलो के सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत की कामना के साथ मादीपुर क्षेत्र में जबरदस्त प्रचार प्रसार के साथ साथ जनसंपर्क अभियान भी चलाया जा रहा है l अपने अपने पेनल के मैनिफेस्टो के इश्तेहार बाँट कर मतदाताओ को अपने कार्य करने के बारें में अवगत करा रहे है l
तीनो पेनल के प्रधान पद के प्रत्याशियों ने कहा कि मादीपुर क्षेत्र के समाज के मतदाताओ व समर्थको पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाते हुए हम चुनाव लड़ रहे है, समाज के मतदाता को स्वतंत्र मतदान के लिए प्रेरित किया जाना ही समाज को एक नई दिशा प्रदान करेगा । जब मतदाता अपनी व्यक्तिगत संबंधों से हटकर सिर्फ रैगर समाज पंचायत के हितों और उद्देश्यों को ध्यान रखते हुए वोट करें तथा प्रत्याशियों के गुण दोष को परख कर समाजसेवा करने वाले योग्य उम्मीदवारों के पैनल को ही मत देकर जिताएं l