Wednesday 18 September 2024 7:28 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीबेंगलुरुमध्य प्रदेशराजस्थान

डाक्टर महिमा सिंह को शिक्षा-साहित्य व सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ग्वालियर के तत्वाधान में आगामी 28 अक्टूबर 2023 को “महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समावेशन में वित्तीय साक्षरता की भूमिका” (Role of financial literacy in women empowerment and social inclusion) पर एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार बंगलुरु के 24 बेन्सन रोड पर स्थित इंडियन सोशल इंस्टिट्यूट में आयोजित किया जायेगा l कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक कैलाश चन्द मीणा (IFS), मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ० बी.पी. अशोक (IPS), व सूर्यकांत शर्मा होंगे l इनकी गरिमामयी उपस्थिति में डाक्टर महिमा सिंह को शिक्षा-साहित्य व सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।

जीवन परिचय –

नाम :  डाक्टर महिमा सिंह, साहित्यक उपनाम शब्द मेरे मीत का जन्म 11 जनवरी को देवरिया, उत्तर प्रदेश में हुआ l इनके पिता का नाम श्री दिवाकर पाण्डेय व माता का नाम श्रीमती दुर्गा पाण्डेय है l शिक्षा : परास्नातक भूगोल एवं अंग्रेजी साहित्य, पी. एचडी –भूगोल तक प्राप्त की है l पिछले 22 वर्षो से शिक्षिका है l

  • प्रकाशित कृतियाँ/ 50साझा संग्रह एवं एकल काव्य संग्रह पुस्तक भावमिहिका, शब्द मेरे मीत
  • उपलब्धियां/ सामाजिक
  • कार्य : वन आफ  द को-फाउंडर मेंबर ऑफ़ केयर ऑफ़ नेचर नान प्राफिटेबल ऑर्गेनाइजेशन ।
  • अनेकों समाजिक कार्यों में सक्रियता ,
  • कार्यशाला/प्रशिक्षण/भागीदारी/आयोजन,
  • Participated in various  educational seminar and conducted many eco friendly programs based on environment.
  • हरित पार्किंग मूवमेंट
  • मधुमक्खी बचाओ मुहिम
  • पौधा दो पौधा को हरित बेल्ट मुहिम
  • क्लीन माय सिटी
  • In Slums har Ghar ki chhat hari bhari grow vegetables movement
  • Hosehelpers kids education and well being movement
  • One of the member Inner wheel club of Chennai  आदि अनेकों प्रयास जारी हैं l
  • रिसर्च पेपर
  • many national and international
  • Few are :
  • Paper on moving sales girls
  • Paper on urban growth of Lucknow district
  • Kanpur Village palibhogipur a socio economic study
  • News paper hawkers life conditions
  • Vedi mai vastu Shastra kitna mahatva purn
  • Medicinal Geography in purans
  • सम्मान व पुरस्कार :
  • अटल रत्न सम्मान 2022 प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन लखनऊ
  • साहित्य गौरव सम्मान बुलंदी विश्व का सबसे बड़ा वर्चुअल काव्य सम्मेलन 2022
  • टीजीटी साहित्य सेवी सम्मान 2022
  • लिटरेरी कर्नल स्टोरी मिरर 2022
  • देवस्य  साहित्य सम्मान नर्मदा प्रकाशन
  • हिंद शिरोमणि सम्मान भव्या फाउंडेशन जयपुर
  • साहित्य गौरव सम्मान कलश कारवा फाउंडेशन बेंगलुरु 2023
  • महादेवी वर्मा सम्मान कलश कारवा फाउंडेशन बेंगलुरु 2023
  • अनेकों मंचों से शताधिक सम्मान एवं समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं में प्रकाशित विभिन्न लेख एवं कविताएं
  • लगभग 55 साझा संकलन में सहभागिता
  • एकल काव्य संग्रह पुस्तक भावमिहिका शब्द मेरे मीत फ्लोरेंट प्रकाशन दिल्ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close