झालावाड शहर में एक अभियान के अन्तर्गत नगर परिषद द्वारा प्लास्टिक पॉलिथीन की जब्ती की कार्यवाही की गई
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l नगर परिषद झालावाड द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक की जब्ती की कार्यवाही की गई । श्रीमान निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव महोदय, स्वायत्त शासन विभाग,राजस्थान,जयपुर एवं उप निदेशक (क्षेत्रीय) महोदय,स्थानीय निकाय विभाग, कोटा के सिंगल यूज़ प्लास्टिक को जब्त करने एवं उसका उपयोग करने वालो पर चालान करने की कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए थे ।
प्राप्त निर्देशों की पालना में नगर परिषद झालावाड द्वारा आज काला बाबु की हेवेली के पास सब्जी मंडी में प्लास्टिक पॉलिथीन जब्ती की कार्यवाही की गई । जिसमे कुल 08 किलो प्लास्टिक पॉलिथीन जब्त की गई और साथ ही सिंगल यूज़ प्लास्टिक को नही बेचने व् उपयोग नही करने के लिए समझाईश की गई तथा भविष्य में प्लास्टिक पॉलिथीन या सिंगल यूज़ प्लास्टिक पाए जाने पर 2000 से 10000 रु० तक की पेनल्टी लगाने की कार्यवाही की जायेगी । उक्त कार्यवाही में नगर परिषद झालावाड के अधिकारी व् कर्मचारी एवं अतिक्रमण शाखा की टीम मौजूद रही ।