विधिक साक्षरता एवं वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l ग्राम खोरा मीणा के गांव खान्यावाला स्थित सरकारी स्कूल के मैदान पर एक विधिक साक्षरता व वित्तीय साक्षरता और बैंकिंग जागरूकता का आंबेडकर विचार मंच समिति अचरोल आमेर के तत्वाधान मैं आईसीआईसीआई बैंक फाउंडेशन की तरफ से महत्ती योजनाओं की जानकारी संबंध में एक कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें सरकारी योजनाओं के बारे में और नए विधिक नियमो के बारे मैं बेंकिक सेवा व आधुनिक इंटरनेट की जानकारी सहित जनकल्याण की अनेक योजनाओं की जानकारी दी गई l
इस अवसर पर अंबेडकर विचार मंच तहसील अध्यक्ष कि अध्यक्षता मैं कार्यक्रम आयोजित किया गया व आईसीआईसी फाउंडेशन की तरफ से एमएस चोपड़ा और नजमा खान ने मजदूर वर्ग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी व केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन कौशल विकास की योजनाओं और राज्य सरकार की महती योजनाओं की जानकारी दी तथा नव उद्योग की शुरुआत हेतु लोन से संबंधित जानकारी और उद्योग धंधे खोलने की जानकारी दी ।
इस अवसर पर ग्राम खान्यावाला के सभी जन उपस्थित रहे समाज सेवी जयसिंह चांदोलिया,चंदाराम ठेकेदार, चेतराम रेगर, राकेश चांदोलिया , नेछी चांदोलिया, सरवण चांदोलिया, रामपाल चांदोलिया, छोटूराम चांदोलिया, दामोदर चांदोलिया, ताराचंद चांदोलिया, रामलाल चांदोलिया, बंसी चांदोलिया, कालूराम रैगर, अनिल चांदोलिया, सुनील चांदोलिया, हनुमान साहय रैगर सहित गाँव के लोग उपस्थित रहे l