एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l राजसमंद । ग्राम पंचायत नमाना के नैनपुरिया श्मशान घाट एवं वराई माता में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें नैनपुरिया क्षेत्र के ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित हुए ।
पप्पू लाल कीर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में नैनपुरिया क्षेत्र के ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित हुए । पौधरोपण करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । उन्होंने श्मशान घाट परिसर में जामुन , नीम , सीताफल , कनज , इमली , कंडेर , गलमोर, आदि के 100 से अधिक पौधे लगाए ।
इस दौरान चुन्नीलाल कीर , नाथू कीर , कालू कीर , राम लाल कीर , पप्पू लाल कीर , राजू कीर , जमना कुमारी कीर , देऊ कीर , भंवरी , डाली , लाली राव , नानी , भागू , रतु बाई, लखमा कालबेलिया , लीला गायरी आदि उपस्थित रहे ।