झालावाड़ जिले में मिस्टर राजस्थान प्रतियोगिता के लिए सिलेक्शन ट्रायल का आयोजन हुआ।
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़, दिनांक 15 जनवरी 2025, जिले में मिस्टर राजस्थान प्रतियोगिता के लिए सिलेक्शन ट्रायल का आयोजन हुआ। यह आयोजन खेल संकुल में योगेश जी कानावत की अध्यक्षता में किया गया। ट्रायल में जिलेभर से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। चयन प्रक्रिया का संचालन निर्णायक मंडल पंकज गुप्ता, उमेंर खान, मुजम्मिल, और डॉ. संदीप निर्मल द्वारा किया गया।
बॉडीबिल्डिंग श्रेणी में रियाज खान का चयन हुआ, जबकि मेन फिजीक श्रेणी में शाकिर हुसैन, इब्राहिम खान, और मयंक परेता को चुना गया।
इस अवसर पर सम्माननीय ओम जी पाठक, संतोष जी निर्मल, महेंद्र जी अग्रवाल, और जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष उपस्थित रहे। यह आयोजन जिले की खेल प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से किया गया।