डॉ.भीमराव अंबेडकर चेतना समिति, सांभर लेक के तत्वावधान में मान्यवर कांशीराम साहब की जयंती पर सेमिनार

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l डॉ.भीमराव अंबेडकर चेतना समिति, सांभर लेक के तत्वावधान में 15 मार्च, 2025 को अंबेडकर भवन में बहुजन नायक, समता, न्याय, बंधुता के प्रणेता, वंचितों, शोषितों की राजनैतिक चेतना के जनक, महान समाज सुधारक, क्रांतिकारी महापुरुष मान्यवर काशीराम साहब की 91 वीं जयंती के उपलक्ष पर “मान्यवर कांशीराम साहब का बहुजन समाज की प्रगति में योगदान विषय पर सेमिनार” का आयोजन समिति अध्यक्ष विनोद दुलारिया की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता भंते शीलसागर बुद्ध विहार फुलेरा ने काशीराम साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं वक्ता गंगाराम नोगिया ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में विस्तार से बताया।
समिति अध्यक्ष विनोद दुलारिया ने उनकी ऐतिहासिक स्मृतियों पर चर्चा की तथा उनके आदर्शों एवं सिद्धांतों पर चलने का संकल्प दिलवाया। मुख्य संरक्षक प्रो.डॉ.ज्ञान प्रकाश दायमा ने आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। समिति के आईटी सेल प्रभारी पुरुषोत्तम चंदेल ने समिति की वेबसाइट का डेमो प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में नंदकिशोर सांभरिया, नानकराम गेहनोलिया, लक्ष्मी नारायण बासीवाल, प्रभु दयाल उज्जैनिया, गोपाल लाल गेहनोलिया, जगदीश प्रसाद नारोलिया, गिरधारी लाल गेहनोलिया, हरिओम दायमा, प्रताप चंद बासीवाल, देवेंद्र कुमार देवंदा, धर्मेंद्र कुमार वर्मा, रवि शंकर सांभरिया, मांगीलाल बंसीवाल, रमेश कुमार बासीवाल, दीनदयाल सबलानिया, ग्रवेश चंदेल सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।