Monday 19 May 2025 10:11 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंराजस्थान

नवलगढ़ ब्लॉक के अम्बेडकर पार्क में सातवें राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन को सफल बनाने हेतु बैठक आयोजित की गई

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l अखिल भारतीय रैगर महासभा की जिला कार्यकारिणी के तत्वाधान में नवलगढ़ ब्लॉक के अम्बेडकर पार्क में आगामी 09 अक्टूबर 2022 को जयपुर की पावन भूमि पर स्थित विद्याधर नगर स्टेडियम परिसर के बाहर मैदान में आयोजित होने वाले सातवें राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन के विषय में एक बैठक आयोजित की गई l जिसमे जिला अध्यक्ष राकेश सबलानिया व सम्मेलन के जिला संयोजक बागेश बोकोलिया शामिल हुए l

बैठक शुरू होने से पूर्व अम्बेडकर पार्क में स्थित बाबा साहब डॉ० भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर चतर सिंह रछौया (पूर्व महासचिव अखिल भारतीय रैगर महासभा), जिला अध्यक्ष राकेश सबलानिया द्वारा माल्यार्पण किया गया l समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया ने भी बाबा साहब डॉ० भीमराव आंबेडकर के चरणों पुष्प अर्पित किये l

नवलगढ़ में अम्बेडकर पार्क

बैठक को दिल्ली से पहुंचे चतर सिंह रछौया (पूर्व महासचिव अखिल भारतीय रैगर महासभा) ने संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक सम्मेलन समाज की प्रगति को दर्शाते है समाज के लोग सम्मेलन में एक दुसरे से जिले और प्रान्त के लोग आपस में मिलते है, जिससे रैगर समाज में भाईचारा बढ़ता है l मेरी आप सभी से विन्रम निवेदन है कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में जयपुर पहुंचकर रैगर समाज की ताकत दिखाएँ l

जिला अध्यक्ष राकेश सबलानिया ने संबोधित करते हुए स्थानीय लोगो से अपील की कि आगामी 09 अक्टूबर 2022 को जयपुर में आयोजित सातवें राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे l इस दौरान अन्य वक्ताओ में सम्मेलन के जिला संयोजक बागेश बोकोलिया, समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया, ब्लाक अध्यक्ष सीताराम सबलानिया, उपाध्यक्ष रामावतार सबलानिया, गोपीराम डीगवाल, चौथमल कुरडिया, दया राम मौर्य, भोलाराम जगरवाल, भंवर लाल डीगवाल, राजेन्द्र सौन्करिया,विजेंद्र सौन्करिया, राजेन्द्र माछलपुरिया, रामावतार माछलपुरिया, पार्षद रिछपाल सबल, रिंकू जाजोरिया, राजकुमार जगरवाल,रमेश जाग्रत, रामलाल सौन्करिया,रमेश डीगवाल, हरीश डीगवाल, विनोद डीगवाल सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close