Tuesday 06 May 2025 4:31 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

रेगर समाज डडवाड़िया परिवार सती माता मंदिर पूर्णाहुति एवं कलश स्थापना संपन्न

दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (सुखदेव आरटिया बिजयनगर) l फुलिया कला जिला भीलवाड़ा में रेगर समाज के आसपास के समस्त डडवाड़िया परिवार द्वारा  तालाब किनारे सती माता का विशाल मंदिर का निर्माण करवाया गया। जिसमें 4 मई 2025 को मंदिर पूर्णाहुति वैदिक मंत्रोचार से गायत्री परिवार के शकरगढ़ के प्रधानाचार्य श्री रामलाल जी गढ़वाल एवं शिवराज जी जाड़ोटिया, लादूराम जी सलावं डिया द्वारा वैदिक मंत्रोचार से करवा करवाया गया। जिसमें सर्वाधिक राशि की बोली लगाकर मुकेश कुमार डडवाड़िया पुत्र बन्ना लाल जी फुलिया कला ने मंदिर पर कलश चढ़ाया गया।

शनिवार 03 मई 2025 को प्रातः रेगर समाज की सैकड़ो बालिकाओं, महिलाओं ने नवीन रंग-बिरंगे वस्त्र धारण कर कलश यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा तेजाजी स्थान से प्रारंभ होकर माली मोहल्ला, रामद्वारा, मुख्य बाजार, बस स्टैंड होते हुए बैंड बाजा की धुन पर नाचते गाते रेगर मोहल्ला होकर सती माता मंदिर पहुंची।

पूर्व संध्या पर सत्संग का आयोजन :

 03 मई 2025 को अंटाली निवासी संत श्री राजमल जी महाराज की अध्यक्षता में मंदिर प्रांगण में विशाल सत्संग का आयोजन रखा गया। जिसमें संत श्री नानूराम जी महाराज फुलिया कला, शंकर महाराज देवलिया कला, भागू राम जी बरसनी, मदन लाल जी रहड़, फूलचंद जी देवली, भेरुलाल जी, शंकर लाल जी फुलिया कला, गरीबदास जी सरवाड़, आनंदी राम जी सांगरिया, सुखदेव जी कालियास , रामलाल जी शकरगढ़ आदि संतों ने समय अनुसार गुरु महिमा, सत्संग महिमा, भक्ति महिमा एवं चेतावनी के भजन प्रवचन प्रस्तुत किये। संत श्री राजमल जी महाराज ने कहा कि सत्संग से आपसी भाईचारा बढ़ता है। मानव में अच्छे संस्कार आते हैं। गुरु के प्रति सम्मान की भावना बढ़ती है। दुर्व्यसन का परित्याग करता है। अतः सत्संग लाभ लेना चाहिए।

सामाजिक कार्यकर्ता भामाशाह और जनप्रतिनिधियों का सम्मान :

04 मई को ही मंदिर प्रांगण में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले, मंदिर में आर्थिक सहयोग करने वाले भामाशाह, जनप्रतिनिधियों का सम्मान भी किया गया। जिसमें अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री धीरज  गुर्जर, विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार रेगर, भिनाय उपखंड अधिकारी सुनील कुमार जिंगोनिया, भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष कैलाश देवतवाल, रतनलाल मुंडेतिया शाहपुरा, फुलिया कला सरपंच जसवंत जी राव, अक्षय कुमार गुर्जर, कबीर कुरैशी, किशन गोदारा, मुकेश कुमार पूर्व सरपंच, शिवराज माली धनोप, पूर्व धानेश्वर अध्यक्ष मंगलचंद डडवाड़िया, युवा नेता महावीर कुमावत सांगरिया, प्रधान जाट सणगारी, प्रधानाचार्य हरकचंद बारोलिया, गुलाबपुरा ब्रांच अध्यक्ष गणपत लाल तुनगरिया, पूर्व गुलाबपुरा ब्रांच अध्यक्ष पूरणमल उज्जैनिया, धानेश्वर ब्रांच अध्यक्ष रामस्वरूप जलुथरिया, सुखदेव आरटिया समाजसेवी बिजयनगर आदि अतिथियों का तिलक लगाकर, माला पहनाकर, साफा बंधाकर कार्यकारिणी के सदस्य पूरणमल डडवाड़िया, मंगलचंद डडवाडिया, रामचंद्र डडवाड़िया, दुर्गा लाल डडवाडिया, चांदमल डडवाडिया, बीरमलाल डडवाडिया, छगनलाल डडवाडिया, सुखदेव डडवाडिया, परमेश्वर डडवाडिया, कन्हैया लाल डडवाडिया, रामकरण डडवाडिया, शांतिलाल डडवाडिया, रामदेव डडवाडिया, प्रभु लाल, ओमप्रकाश डडवाडिया, रामधन डडवाडिया, उदय लाल डडवाडिया ने स्वागत किया।

अतिथि धीरज जी गुर्जर ने कहा कि देवी देवताओं के मंदिर निर्माण के साथ हमें शिक्षा के मंदिर में भी आर्थिक सहयोग देना चाहिए। जिससे समाज के बालक – बालिकाएं पढ़कर अपने पैरों पर खड़े हो सके। रोजगार प्राप्त कर अपना, परिवार, माता-पिता समाज, गांव, देश का नाम रोशन कर सके।

जिला अध्यक्ष कैलाश देवतवाल ने कहा कि सामाजिक कार्यक्रम समारोह करते रहना चाहिए। जिससे आपसी प्रेम भावना बढ़ती है। उपखंड अधिकारी सुनील कुमार जिंगोनिया ने उद्बोधन में कहा कि हमें संतान को संस्कारवान बनाना चाहिए। जिससे संतान शिक्षा ग्रहण कर माता-पिता के सपनों को साकार कर सके।

नरेंद्र कुमार रेगर ने कहा कि हमें एकजुट होकर समस्याओं का समाधान करना चाहिए। सभी स्तर के भाइयों को साथ लेकर समाज के विकास में भागीदार बने। असफल होने पर हताश नहीं होए, उन्हें प्रयास कर सफलता की ओर बढ़ना चाहिए। नकारात्मक विचारों को छोड़कर सकारात्मक की ओर बढ़ना चाहिए।

मंच का संचालन प्रभु लाल बादल एवं बीरमलाल डडवाड़िया ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close