ख्याति प्राप्त सैनिक कवि गणपतलाल उदय को नई दिल्ली में देश रत्न अवॉर्ड -2025 से अलंकृत किया गया।

दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l पर्यटन विभाग जम्मू-कश्मीर सरकार, द भारत न्यूज और भारती युवा वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा दूरदर्शन भवन, कमानी प्रेक्षागृह (मंडी हाउस) नई दिल्ली में 29 अप्रेल को आयोजित कार्यक्रम में अरांई अजमेर राजस्थान के ख्यातिनाम सैनिक कवि गणपत लाल उदय को देश सेवा के साथ-साथ उत्कृष्ट लेखन कार्य एवं सफलतम रचनाकार के लिए देश रत्न अवॉर्ड 2025 से अलंकृत किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन पर्यटन विभाग जम्मू-कश्मीर सरकार, द भारत न्यूज और भारती युवा वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ। सर्व प्रथम धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर के पहलगाम में हुएं आतंकी हमने में 28 लोगों की जान गई थी जिसकी निंदा करते हुएं मृतकों के प्रति शोक व्यक्त कर दो मिनट मौन रखा गया।
यह कार्यक्रम 29 अप्रेल को दूरदर्शन भवन, कमानी प्रेक्षागृह (मंडी हाउस) नई दिल्ली में आयोजित किया गया जो कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय द्वारा संपोषित है इस अवार्ड समारोह में देश प्रदेश के अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तियों, उद्योगपतियों, दिग्गज नेताओं और अभिनेताओं ने शिरकत किया। इस समारोह में लगभग 70-80 ऐसी हस्तियों का सम्मान किया गया जिन्होंने अपने कार्य से हटकर समाज सेवा, साहित्य सेवा, शिक्षा, कला, नृत्य, संगीत, खेलकूद आदि में महारत हासिल की।
इस कार्यक्रम में सैनिक कवि गणपत लाल उदय के साथ हवलदार प्रेम सुख जाजड़ा, हवलदार खेमचन्द, हवलदार जोगेंद्र सिंह. हवलदार विनोद कुमार जोशी, कांस्टेबल सुजीप राय, कांस्टेबल धीरज पाल सिंह और कांस्टेबल विनोद कुमार ठाकुर उपस्थित रहे ।
यह सम्मान श्री रघु राज रोजगार मंत्री (उत्तरप्रदेश सरकार) बालीवुड अभिनेता मुस्ताक खान और सुरेन्द्र पाल सिंह फिल्म, टेलीविजन जगत के कलाकार के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया। देश रत्न अवॉर्ड की खुशी में उदय की यूनिट, परिवार, रिस्तेदार और गांव में खुशी की लहर है।