युवा शक्ति सेवा संस्थान के द्वारा महा-परिंडाअभियान की शुरुआत की गई

दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l युवा शक्ति सेवा संस्थान के द्वारा आज से विशाल परिंदा अभियान की शुरुआत की गई जो कि संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मेघराज मोर्य के द्वारा इस प्रोग्राम की शुरुआत की गई, जिसमें कानोता मोक्ष धाम व समुदाय भवन व आस-पास के सभी पेड पौधो पर परिंदे लगायें गये ।
इस दौरान संस्थान के संस्थापक युवराज मुण्डोतिया, राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र कुमार कुलदीप, राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी रामफूल राणा, जितेन्द्र मुण्डोतिया,जिला महासचिव दिव्या कराडिया, जिला सचिव रामकेश बैरवा,वार्ड 110 अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश मोर्य,जिला सचिव मुस्कान वर्मा, व संस्थान के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे ।