दिल्ली युवा जागृति मंच द्वारा समाजसेवी व पत्रकार रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया का जन्मदिन मनाया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l दिल्ली युवा जागृति मंच की ओर से मंगलवार 20 मई को समाजसेवी, हर युवाओं की धडकन, हर दिल अजीज, बहुत सजग, सतर्क, मुखर और सबके पसंदीदा, युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत रघुबीर सिंह गाडेंगावलिया जी (प्रधान सम्पादक समाजहित एक्सप्रेस न्यूज़ डिजिटल मीडिया) का जन्मदिन ज्वालापुरी में उनके निवास पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दिल्ली युवा जागृति मंच के पदाधिकारियों ने राजस्थानी पगड़ी बंधवाकर, फूलो की माला पहनाकर व केक कटवाकर उन्हें केक खिलाकर जन्मदिन की बधाई व दीर्घायु की शुभकामनाएं दीं।
मंगलवार को ज्वालापुरी के बी ब्लॉक में समाजसेवी रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया जी (प्रधान सम्पादक समाजहित एक्सप्रेस न्यूज़ डिजिटल मीडिया) के निवास स्थान पर दिल्ली युवा जागृति मंच के अध्यक्ष भाई सुरेंद्र बहल के नेतृत्व में कोषाध्यक्ष श्याम लाल बागड़ी जी, सचिव किशनलाल बागोरिया जी व मंच के सदस्य हरिशचन्द राजौरा जी, मंगल मल्होत्रा जी बाबूलाल बागोरिया जी सहित पहुंचकर राजस्थानी पगड़ी बंधवाकर, फूलो की माला पहनाकर व केक कटवाकर उन्हें केक खिलाकर जन्मदिन की बधाई व दीर्घायु की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर समाजसेवी रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया ने दिल्ली युवा जागृति मंच के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी लोगो ने मेरे जन्मदिन पर मेरा मान सम्मान किया इसके लिए मैं सदैव आपका ऋणी रहूँगा।
मंच के अध्यक्ष भाई सुरेंद्र बहल ने कहा कि जब से समाजसेवी रघुबीर सिंह जी दिल्ली युवा जागृति मंच से जुड़े है हम युवाओ का मार्गदर्शन करते रहते है। हमारी भगवान से यही प्रार्थना है कि हमे भविष्य में भी इनका यूँही मार्गदर्शन और आशीर्वाद मिलता रहे। दिल्ली युवा जागृति मंच की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओ के जन्मदिन/वैवाहिक वर्षगांठ या अन्य खुशी के मौको पर पौधारोपण कार्यक्रम 25 मई रविवार को किया जायेगा ।