नमस्ते योजना दिवस के तहत सीवर एवं सेप्टिक टैंक वर्कर्स को दिया गया पी.पी. ई. किट के साथ प्रशिक्षण

दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (रामलाल रैगर) l नगरपरिषद झालावड़ द्वारा स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के अंतर्गत नमस्ते योजना दिवस के रूप में सीवर एवं सेप्टिक टैंक वर्कर्स को सीवर एवं सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय किन किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है उसके लिए उन्हें पी.पी.ई. किट के साथ प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) दिया गया।
ट्रेनिंग के दौरान उन्हें बताया गया कि सीवर एवं सेप्टिक टैंक साफ करते समय हाथ में ग्लव्स, पैर में गम बूट सेफ्टी जैकेट और मास्क जरूर पहने जिससे उन्हें सीवर की जहरीली गैस एवं पानी से संक्रमण या किसी प्रकार की कोई बीमारी न हों और साथ ही प्रशिक्षण के दौरान मौजुद वर्कर्स को नगरपरिषद की टीम द्वारा नमस्ते योजना दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी गई।