दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी.) द्वारा हरियाली तीज उत्सव पर सांस्कृतिक व मनोरंजन प्रतियोगिता समारोह

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी.) द्वारा हरियाली तीज उत्सव पर सांस्कृतिक व मनोरंजन समारोह 27 जुलाई 2025 को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक, रैगर चौपाल, रतिया वाला प्याऊ,देव नगर करोल बाग में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में समस्त मातृशक्ति सादर आमंत्रित हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन 20 जुलाई 2025 तक किया जायेगा । हरियाली तीज उत्सव की प्रतियोगिता हेतु अधिक जानकारी के लिए आप सुश्री योगेश्वरी पीपलीवाल जी (8750509966), श्रीमती हिमानी चांदोलिया जी (9873292924) व श्रीमती रुचिका सौंकरिया जी (8130973885) से दिए गए मोबाईल नंबरो पर सम्पर्क कर सकती हैं।
हरियाली तीज उत्सव पर सांस्कृतिक व मनोरंजन समारोह में विशेष आकर्षण निम्न रुप से रहेगा :-
1. रैगर समाज के इतिहास में पहली बार बुद्धिमत्ता और प्रस्तुतीकरण के आधार पर चयन किया जायेगा, प्रतियोगिता में आयु वर्ग के अनुसार निम्न तीन श्रेणियां होगी । आयु वर्ग के अनुसार ही चयन और खिताब दिया जाएगा।
- कुमारी वर्ग के लिए आयु श्रेणी 18-30 वर्ष होगी,
- श्रीमती वर्ग के लिए आयु श्रेणी 30-50 वर्ष होगी,
- श्रीमती सदाबहार वर्ग के लिए आयु श्रेणी 50 वर्ष के अधिक होगी।
2. महिलाओं के लिए नृत्य प्रतियोगिता व विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं होगी। प्रतियोगिता में राजस्थानी पहनावा, वेशभूषा-आभूषण इत्यादि अनिवार्य होगा। (पश्चिमी वेशभूषा मान्य नहीं होगी।) नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए केवल सांस्कृतिक लोकगीत (जैसे : राजस्थानी, हरियाणवी व पंजाबी इत्यादि लोकगीतों/गानो पर ही नृत्य होगा।)
कार्यक्रम की संयोजिकाये – श्रीमती मीरा तोणगरिया जी, श्रीमती सुनीता डीगवाल चांदोलिया जी, श्रीमती नैनी मुकेश जी, श्रीमती हिमानी चांदोलिया जी, श्रीमती तनुजा भुरंडाजी, श्रीमती ललिता जाजोरिया जी, व श्रीमती सरिता जैलिया जग्गरवाल जी आदि ।