रैगर समाज की धरोहर श्री विष्णु मंदिर मादीपुर की ऊपरी मंजिल पर निर्माण कार्य में आर्थिक सहयोग की अपील

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l मादीपुर में रैगर समाज की धरोहर श्री विष्णु मंदिर की ऊपरी मंजिल पर हाल का निर्माण कार्य रैगर समाज पंचायत मादीपुर द्वारा किया जा रहा है, इस मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति के लिए प्रधान जगदीश जलुथरिया ने सोशल मिडिया के द्वारा समाज से आर्थिक सहयोग की अपील जारी की है l
रैगर समाज पंचायत मादीपुर के प्रधान जगदीश जलुथरिया ने समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को बताया कि वर्तमान समय में समाज की वेलफेयर से जुड़े हुए छोटे बड़े सामाजिक कार्यक्रमो हेतु जगह की कमी महसूस की गई। पंचायत ने इस कमी को दूर करने के लिए मंदिर के ऊपरी मंज़िल पर हाल के निर्माण का निर्णय किया।
रैगर समाज की धरोहर श्री विष्णु मंदिर पर ऊपरी मंजिल पर हाल का निर्माण कार्य चल रहा है। मंदिर के ऊपर हाल का निर्माण कार्य एक रचनात्मक कार्य है, जो समाज के लिए अति महत्वपूर्ण है l निर्माण कार्य की निरंतर प्रगति के लिए पंचायत को आर्थिक सहयोग की काफी आवश्यकता है l समाज बंधुओं से प्रार्थना है कि हाल के निर्माण कार्य के लिए बिना किसी भेदभाव के समाज हित में कुछ ना कुछ सहयोग देकर इस कार्य को करने के लिए प्रोत्साहित करें l
मादीपुर में रैगर समाज की धरोहर श्री विष्णु मंदिर की ऊपरी मंजिल पर हाल का निर्माण कार्य समाज के आर्थिक सहयोग से पूरा होगा, तो समाज की वेलफेयर से जुड़े हुए छोटे बड़े कार्यक्रम निश्चित रूप से इस हाल में किए जा सकेंगे और समाज के लोग इससे लाभान्वित होंगे l
मादीपुर में रैगर समाज की धरोहर श्री विष्णु मंदिर की ऊपरी मंजिल पर हाल का निर्माण कार्य चल रहा है। इस निर्माण कार्य में जो भी दानदाता ग्यारह हज़ार या इससे अधिक राशि का सहयोग करता है तो उसका नाम हाल में लगने वाले शिलालेख पर लिखा जायेगा l
जो भी दानदाता निर्माण कार्य में सहयोग करना चाहते है तो नीचे दिए गए एकाउंट में सहयोग दे सकते है या फिर सहयोग के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप पंचायत के पदाधिकारियों के मोबाइल नम्बर पर समपर्क कर सकते है।
