कंबोडिया में चमका ममता रैगर का नाम, थ्रो बॉल में हासिल किया गोल्ड मेडल, विजय जलूस व स्वागत

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l अंतराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता ममता रैगर का कम्बोडिया से सरदारशहर आगमन पर सर्व समाज सरदारशहर द्वारा रविवार 15 दिसंबर 2024 को स्वागत व अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। आयोजकों द्वारा अम्बेडकर वाटिका (अशोक स्तम्भ) से प्रात: 11 बजे विजय जलूस निकाला गया, जिसका पूरे रास्ते में जगह जगह स्थानीय लोगो द्वारा पुष्प वर्षा कर फूल मालाओ से भव्य स्वागत किया और जल की व्यवस्था की गई थी। विजय जलूस दोपहर 3.30 बजे बाबा खेतादास बगीची पहुंचा। विजय जलूस के दौरान पुरे रास्ते में किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था मौजूद रही।
मुख्य अतिथि राजकुमार रिणवा (पूर्व मंत्री, राजस्थान सरकार) ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरदार शहर की बेटी ममता रैगर जो एक साधारण परिवार में जन्मी है और कम्बोडिया में थ्रो बाल प्रतियोगिता में भारत की और से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल जीत कर लाई है, यह देश, समाज और सरदार शहर के लिए गौरव की बात है। मैं ममता रैगर को बहुत-बहुत आशीर्वाद देता हूँ।
रविवार को प्रात: 10 बजे से सरदारशहर स्थित अम्बेडकर वाटिका (अशोक स्तम्भ) पर स्वर्ण पदक की ख़ुशी से उत्साहित लोग एकत्रित होने शुरू हो गए, विजय रथ पर लगे डीजे पर देश भक्ति के गाने बज रहे थे, अंतराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता ममता रैगर के सरदारशहर आगमन पर ममता रैगर द्वारा सर्वप्रथम अम्बेडकर वाटिका मे स्थित बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।
अम्बेडकर वाटिका (अशोक स्तम्भ) से प्रात: 11 बजे विजय जलूस का शुभारम्भ हुआ जिसमे काफी संख्या में लोग शामिल थे, खुली छत वाली कार में ममता रैगर खड़ी होकर लोगो का अभिवादन स्वीकारते हुए चल रही थी, कार के साथ साथ शिक्षक सुजीत मोहनपुरिया और कोच सूरज गढ़वाल चल रहे थे, इसके अलावा परिजन, समाजजन और शुभचिंतको की भीड़ भी चल रही थी। गोल्ड मैडल की ख़ुशी में लोग आतिशबाज़ी और डीजे की धुन पर नाचते हुए चल रहे थे, आगे आगे दो युवा राष्ट्रीय ध्वज लेकर चल रहे थे ऑटो और मोटर साइकिलो पर भी छोटे तिरंगे झंडे लगे हुए थे।
विजय जलूस रोडवेज बस स्टैंड होते हुए गाँधी चौक, घंटाघर, चौधरी वैल, वाल्मीकि जी चौक होते हुए दोपहर 3.30 बजे बाबा खेतादास बगीची पहुंचा । वही पर स्वर्ण पदक विजेता ममता रैगर का भव्य स्वागत व अभिनन्दन समारोह का मंच व पंडाल सजा हुआ था । अभिनन्दन समारोह स्थल रैगर महापंचायत का पंडाल लोगो की भीड़ से खचाखच भरा हुआ था, कुछ लोग घरो की छतो पर चढ़ कर देख रहे थे l मंच पर मुख्य अतिथियों काआगमन शुरू हुआ।
अभिनन्दन समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों और स्वर्ण पदक विजेता ममता रैगर द्वारा संयुक्त रूप से बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी व सरस्वती देवी की फोटो के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व अगरबत्ती जलाकर किया गया। इसके उपरांत मंचासीन सभी अतिथियों का समाज के लोगो द्वारा फूलमालाओ से स्वागत किया गया।
अतिथियों के स्वागत सम्मान के उपरांत अंतराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता ममता रैगर को अतिथियों द्वारा मोमेंटो भेट कर सम्मानित किया गया। समाजहित एक्सप्रेस मिडिया दिल्ली द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मान पत्र भेट कर सम्मानित किया गया। उपस्थित लोगो द्वारा नोटों की माला और बाबा साहब की तस्वीर भेट कर सम्मानित किया और कई प्रकार के गिफ्ट भेट किये गए।
स्वागत सम्मान के उपरांत कार्यक्रम के अंत में अंतराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता ममता रैगर को आयोजकों द्वारा लड्डुओं से तोला गया और पंडाल में उपस्थित लोगो को लड्डू बांटे गए। आयोजकों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित सभी लोगो का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया गया।