HDFC के विष्णु नामक बैंक मैनेजर की संदिग्ध मौत, कुएं में मिली लाश, घटना की जांच जारी है
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l नीमच सिटी थाने से लगभग एक किलोमीटर दूरी पर शनिवार सुबह श्मशान के पास एक युवक की लाश कुएं से बरामद हुई । इसकी सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई। कुएं में शव होने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और रस्सी व खटिया की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l कुए के पास ही मृतक की बाइक भी पुलिस ने बरामद की हैऔर घटना की जांच शुरू कर दी । फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या है या हत्या।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान 30 वर्षीय विष्णु पिता मांगीलाल रैगर निवासी रिटायर्ड कॉलोनी बघाना के रूप में हुई। मृत युवक शहर के HDFC बैंक में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत था। मृतक के बड़े भाई दशरथ वर्मा ने शव की शिनाख्त करते हुए बताया कि शुक्रवार शुक्रवार 3 जनवरी को घर से ऑफिस के लिए निकला था, घर वालों से रात को देरी से आने की बोला था और वह शाम तक घर नहीं पहुंचा तो उसके फोन पर फोन लगा कर उससे बात की गई जिस पर उसने बताया कि वह जावद की तरफ है और घर लेट आएगा, लेकिन वह सुबह तक घर नहीं लौटा। विष्णु की शादी करीब एक साल पहल हुई थी। विष्णु का शव बरामद होने के बाद परिजन ने उसकी हत्या की आशंका जताई है।
इस घटना पर नीमच सीटी थाना प्रभारी विकास पटेल ने बताया है कि युवक शहर के बघाना क्षेत्र का रहने वाला था। परिजनों के बयान और पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। घटना स्थल को लेकर देखकर मामला संदिग्ध लग रहा है। इस बारे में जांच जारी है। पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिजनों व सामाजिक संगठनों के लोगो ने एसपी ऑफिस के बाहर नारेबाजी की और धरना दिया।
एसपी ऑफिस पर धरना प्रदर्शन कर रहे मृतक के परिजनों व सामाजिक संगठनों के लोगो ने पुलिस कार्यवाही के लिए एसपी के नाम ज्ञापन दिया और कहा कि तीन दिन में कार्यवाही नहीं होती है तो समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है।