गोपाल किरण समाजसेवी संस्था द्वारा अमृतसर में आयोजित कार्यक्रम में चयनित प्रतिभाओ का सम्मान

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ग्वालियर के तत्वाधान में आगामी 18 अगस्त 2024 को एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय शोध सेमिनार विषय वित्तीय सशक्तिकरण ही समृद्धि का आधार एवं सर्जन संवाद, राजनीति शाला, ज्ञान-विज्ञान की पाठशाला पुस्तक का लोकार्पण एवं अवार्ड समारोह संगोष्ठी कक्ष, गुरुनानक भवन, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर पंजाब में आयोजित किया जायेगा l जिसका उद्घाटन प्रोफेसर डॉ. जसपाल सिंह संधू (कुलपति, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर) व महेश चंद्रा, उपसचिव (गृह मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली) द्वारा किया जायेगा l कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीप्रकाश सिंह निमराजे करेंगे l
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ० बी.पी. अशोक (IPS), व मुख्य वक्ता सूर्यकांत शर्मा (वरिष्ठ सलाहकार) पूर्व डीजीएम सेबी होंगे l अति विशिष्ट अतिथि NRI राजवीर श्योरण बाढड़ा (अन्तर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी, हरियाणा), श्रीमती रमा शर्मा, टोक्यो जापान, डॉ मेहल सिंह, (प्रिंसिपल खालसा कॉलेज अमृतसर) विशिष्ट अतिथि लायन शफीकुल आज़म भुइयां (पूर्व जिला गवर्नर, जिला 315 बी1) ढाका बांग्लादेश, अतिला कोतलावल, कोलंबो, श्रीलंका, डॉ. खुशविंदर कुमार (प्रिंसिपल) खालसा कॉलेज आफ एजुकेशन, अमृतसर, डॉ विदुषी शर्मा, एकेडमिक काउंसिलर, इग्नू शोध निर्देशक, जेजेटी विश्व विद्यालय, नई दिल्ली होंगे l
कार्यक्रम का मंच संचालन बबीता जवेरी M.A.BJC प्रिंसिपल असम व आरिफ सहडोली फिल्म अभिनेता द्वारा किया जायेगा l
कार्यक्रम में संस्था द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रो में बेहतर योगदान देने वाली प्रतिभाओ को अवार्ड से सम्मानित करने हेतु आवेदन मांगे गए थे । संस्था द्वारा बनाई गई समिति ने सभी आवेदनों पर अध्ययन करने के बाद प्रतिभाओ का चयन किया गया l गोपाल किरण समाज सेवी संस्था ग्वालियर से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर अमृतसर में आयोजित कार्यक्रम में चयनित महान विभूतियों को अतिथियो के कर कमलो द्वारा सम्मानित किया जायेगा l