झालावाड में मेहर शिरोमणि बापू मालदेव राणा की जयंती बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l मेहर समाज विकास समिति कार्यालय झालावाड में समाजबंधुओं के द्वारा मेहर शिरोमणि बापू मालदेव राणा की 129 वी जयंती बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई । जिसमे अनेक समाजबंधुओ के द्वारा भाग लिया गया कार्यक्रम में परम पूज्य शिरोमणि बापू मालदेव जी राणा के जीवन चरित्र के ऊपर प्रकाश डाला गया ।
जयंती कार्यक्रम में अनेक सदस्य गण मेहर समाज जिला अध्यक्ष बाबूलाल जी जडूला, समिति अध्यक्ष एन.सी. वर्मा जी, चंद्रप्रकाश जी गहलोत, सुरेश जी गहलोत गिरीराज जी निमोदिया, डॉ द्वारिका लाल जी ,भगवान दास जी मेहरा, इंद्रजीत जी मेहरा चंद्र प्रकाश जी मेहरा, द्वारका लाल जी मेहरा, विकास जी मेहरा, ब्रह्मानंद जी सत्यनारायण जी मेहरा आदि सदस्यगण उपस्थित रहे ।