सीनियर सिटीजन सोसायटी, अजमेर, ग्रुप -17 की मासिक बैठक संपन्न

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l सीनियर सिटीजन सोसायटी, अजमेर ग्रुप -17 ( हरभाऊ उपाध्याय विस्तार एवम् कोटड़ा व अन्य) की मासिक बैठक दिनांक 10.09.2024 को जय अम्बे सेवा समिति वृद्धाश्रम हरिभाऊ उपाध्याय नगर (विस्तार) अजमेर पर सांय 5 बजे आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत ईश वंदना और ॐ उच्चारण के साथ हुई। श्रीमती रंजना शर्मा जिनका कि आज जन्म दिवस भी है को सर्व सम्मति से आज के कार्यक्रम की अध्यक्ष मनोनित किया गया, जिनका माल्यार्पण कर करतल ध्वनि से स्वागत किया गया।
आज के कार्यक्रम में माह सितंबर 2024 में जन्मे सदस्यों को माल्यार्पण एवम् जन्म दिवस बधाई कार्ड भेंट कर बधाई एवम् शुभकामनाएं प्रदान की गई तथा बार बार ये दिन आए गीत गाकर दीर्घायु की कामना की गई।
आज ही के दिन अचानक सोसायटी की सदस्या श्रीमती जयश्री वशिष्ठ जी के देवलोकगमन का एक दुखद समाचार मिला, इस हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, अतः उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश भजन और हनुमान चालीसा का पाठ गाया गया।
अंत में गणेश वंदना एवम् मां को आरती की और भगवान को भोग लगाया तत्पश्चात सभी सदस्यों ने भोजन प्रसादी का आनन्द लिया। आज की भोजन प्रसादी का आयोजन आज के कार्यक्रम की अध्यक्ष महोदया श्रीमती रंजना शर्मा जिनका आज जन्म दिवस भी है ने अपनी ओर से किया गया। जन्मदिवसीय सदस्यों ने ग्रुप और सोसायटी का आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
ग्रुप सचिव आर सी माहेश्वरी ने आज के कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया, फोटो ग्राफी बी एस राठौड़ सह सचिव एवम् कार्यक्रम का संचालन एस एस चुंडावत जी सह सचिव ने किया।