डॉ सुधांशु कुमार चक्रवर्ती को जम्मू में सम्मानित/ Dr Sudhanshu Kumar Chakraborty honored in Jammu
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरन समाज सेवी संस्था (GKSSS) द्वारा जम्मू के अभिनव थिएटर कॉम्प्लेक्स में स्थित के एल सहगल हॉल में शनिवार 14 सितम्बर 2024 को ‘हिंदी दिवस’ पर हिंदी भाषा के प्रचार और संरक्षण हेतु एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शोध कॉन्क्लेव व अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हिंदी भाषा के प्रचार और संरक्षण को समर्पित पूरे दिन प्रबुद्ध साहित्यकारो व लेखकों द्वारा उत्साहपूर्वक भाषण, कविता पाठ व नाटक जैसी आकर्षक गतिविधियाँ शामिल रही। इस कार्यक्रम में बहुमुखी प्रतिभा के धनी चर्चित रंगकर्मी एवं साहित्यकार डॉ.सुधांशु कुमार चक्रवर्ती को भाषा तथा साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए “अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी साहित्य शिरोमणि गौरव अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. बी. पी. अशोक पुलिस अधीक्षक , लखनऊ, डॉ. अनीला सिंह चांडक , प्राचार्य परमाणु भाभा अनुसंधान केन्द्र,मुंबई, डॉ.स्वाति जाजू,प्राचार्य स्नातक शिक्षा महाविद्यालय, बिलासपुर, प्रो.विवेक शर्मा, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली, डॉ. शोभा रानी, क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा विभाग,आंध्र प्रदेश, मोहन सिंह रंगकर्मी एवं साहित्यकार जम्मू, आरती देवी, शोधार्थी (इतिहास विभाग, डी . ए. वी. स्नातकोत्तर महाविदयालय, देहरादून उत्तराखंड, विनोद कुमार दुबे, मुंबई, एवं रघुबीर सिंह गाडेगांवलिया,दिल्ली, प्रो. के.मुरारी दास,छत्तीसगढ़ आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल किरन समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने की।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मुख्य अतिथियों के कर कमलो द्वारा प्रबुद्ध साहित्यकारो व लेखकों को हिंदी साहित्य की समृद्धि के लिए प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में बहुमुखी प्रतिभा के धनी चर्चित रंगकर्मी एवं साहित्यकार डॉ.सुधांशु कुमार चक्रवर्ती को भाषा तथा साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए “अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी साहित्य शिरोमणि गौरव अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया। इन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर बिहार का नाम रोशन किया हैं। इतने कम उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि पाना इनकी विशेष योग्यता को दर्शाता हैं ।
इसी मंच पर डॉ.सुधांशु कुमार चक्रवर्ती ने ‘सत्ता’ नाटक का एकल अभिनय के रूप में मंचन किया। धर्मवीर भारती, बाबा नागार्जुन, ब्रत्तोल्ट ब्रेखत, सफदर हाशमी, डॉ शंकर शेष की रचनाओं पर आधारित नाटक सत्ता मंचन में दर्शकों ने काफी सराहा और तालियां बजाई।
डॉ.सुधांशु को सम्मानित होने पर साहित्यकार डॉ. सतीश चन्द्र भगत, प्रो. हरि नारायण सिंह हरि, अश्विनी कुमार आलोक,सुधाकर कान्त चक्रवर्ती, उमेश कुमार निराला,अखौरी चंद्रशेखर एवं रविन्द्र कुमार रतन ने बधाई दी।
बहुमुखी प्रतिभा के धनी व चर्चित रंगकर्मी एवं साहित्यकार डॉ.सुधांशु कुमार चक्रवर्ती को भाषा तथा साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए “अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी साहित्य शिरोमणि गौरव अवॉर्ड” से सम्मानित होने पर समाजहित एक्सप्रेस की टीम की ओर से रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया द्वारा बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।