स्वच्छता ही सेवा अभियान का किया गया उदघाटन
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l नगरपरिषद झालावाड द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत थीम स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता के तहत दिनांक 17-09-2024 को स्वच्छता ही सेवा अभियान का उदघाटन किया गया। अभियान का उदघाटन हरी झंडी दिखाते हुए गढ़ परिसर में श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जो की SDM संतोष मीणा, ACEO रितु बानावत, नगरपरिषद के सभापति संजय शुक्ला एवं आयुक्त नरेन्द्र मीणा की की अध्यक्षता में किया गया।
श्रमदान मे पूर्व जिला अध्यक्ष बीजेपी संजय जैन ताऊ, मंडल अध्यक्ष चन्द्रमोहन दाभई, उपसभापति प्रदीप सिंह राजावत, श्यामसुन्दर शर्मा, संजय वर्मा, सियाराम अग्रवाल, नरेन्द्र तोमर, हर्षवर्धन शर्मा, यतन यादव आदि विशिष्ठ पदाधिकारी, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि सहित आमजन ने भी भाग लिया, साथ ही नगरपरिषद झालावाड समस्त अधिकारी कर्मचारी, नगरपरिषद झालावाड कि सहयोगी संस्था ईगो लाइफ इंदौर के सदस्य राज सिंह जादोन, रोहित सैनी उपस्थित रहे। स्वच्छता श्रमदान के उपरांत गढ़ परिसर से मोटर गैराज तक स्वच्छता रैली निकाली गई एवं स्वच्छता की शपथ SDM संतोष मीणा द्वारा दिलाई गई एवं सभी नागरिको से झालावाड शहर को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने की भी अपील की गई।
स्वछता ही सेवा अभियान जारी रखते हुए दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक नगरपरिषद झालावाड द्वारा शहर में आमजन को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधिया जेसे स्वच्छता श्रमदान, स्वच्छता लक्षित इकाई (CTU) की सफाई, पौधरोपण कार्य, स्वच्छता क्विज, स्वच्छता दोड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, सफाई मित्रो का सम्मान आदि किया जयेगा एवं इसके तहत विशेष सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है ।