क्रिकेट के दो मैच के रोमांचक मुकाबलों में किया उम्दा खेल का प्रदर्शन, रेगर समाज की पांच दिवसीय इंटरस्टेट क्रिकेट प्रतियोगिता जारी

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l नीमच31जनवरी, मध्य प्रदेश प्रांतीय रैगर महासभा मप्र के तत्वाधान में रैगर समाज के प्रतिभावान खिलाडियों को खेलो के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 29 जनवरी से 0 2 फरवरी तक हायर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान धनेरिया कलां बघाना नीमच पर पांच दिवसीय क्रिकेट/कबड्डी/फूटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 0 2 फरवरी को युवक-युवतियों का परिचय सम्मलेन भी किया जायेगा l
मध्य प्रदेश प्रांतीय रेगर महा सभा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल आर्य चंगेरीवाल, युवा प्रकोष्ठ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल बंटी आर्य से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आयोजित प्रतियोगिता समारोह में प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मांडोरिया भादवा माता समिति सदस्य बाबूलाल आर्य नमो ग्रुप के मध्यप्रदेश अध्यक्ष रोशन वर्मा, नमो ग्रुप नगर अध्यक्ष राजू सालवी, सूरजमल बाकोलिया, जिला अध्यक्ष घनश्याम हिंनोनिया, मदनलाल आर्य सुरेश हिनौनिया, आयोजन समिति एवं कार्यकारिणी सदस्य रतन लाल दूरियां ,किशन लाल जैनवार, परमानंद उज्जैनिया आदि मंचासिन अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश प्रांतीय रेगर महासभा मप्र के युवा प्रकोष्ठ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल बंटी आर्य ने की।
प्रतियोगिता के कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा लोकदेवता बाबा रामदेव जी महाराज, त्यागमूर्ति स्वामी आत्माराम जी लक्ष्य, धर्मगुरु स्वामी ज्ञान स्वरूप जी महाराज व भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रतियोगिता की पावन श्रृंखला 31 जनवरी को सुबह 9 बजे हायर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान धनेरिया कलां बघाना नीमच में क्रिकेट प्रतियोगिता के विभिन्न मैच के माध्यम से शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर क्रिकेट मैच में तीन मैच आयोजित किए गए, जिसमें सर्वप्रथम कनघट्टी और बघाना के बीच क्रिकेट मैच खेला गया।
कनघट्टी क्रिकेट टीम ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 122रन बनाएं, जिसमें कन्हैयालाल ने 18 गेंद पर 32 रन बनाएं। देवेश ने 13 गेंद पर 32 रन बनाएं। जवाब में बघाना टीम ने 126 रन बनाए जिसमें भय्यु 44 रन बना कर मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी के विजेता बने तथा भोला ने तीन ओवर में तीन विकेट 36 रन बनाएं।
दूसरा मैच दाता क्रिकेट टीम तथा बघाना क्रिकेट टीम के बीच खेला गया जिसमें 6 विकेट के नुकसान पर दाता टीम ने पहले खेलते हुए 63 रन का स्कोर खड़ा किया जवाब में बघाना टीम ने मात्र 7 ओवर में ही 64 रन बनाकर मैच को तीन विकेट से जीत लिया।
क्रिकेट प्रतियोगिता में नीमच मंदसौर चित्तौड़गढ़ जिले की 15 टीमें सहभागिता निभा रही है। प्रथम क्रिकेट मैच में एम्पायर की भूमिका राहुल नायक करण मारू ने निभाई। दूसरे क्रिकेट मैच में अंपायर की भूमिका राहुल और हरिश ने निभाई। दोनों क्रिकेट मैच में स्कोरर की भूमिका विशाल आर्य ने निभाई।
आज क्रिकेट के तीन मैच होंगे, क्रिकेट मैच में शनिवार को धनेरियां कलां हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में पहला मैच चिताखेड़ा ओर दूध लाई के बीच तथा दूसरा मैच बगाना ओर पिपलिया रावजी के बीच खेला जाएगा। दोनों टीम में से जो टीम विजेता रहेगी उन दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच खेला जाएगा।