रेगर समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन पोस्टर का हुआ विमोचन

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ 1 फरवरी 2025 शनिवार को,रेगर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 30/अप्रेल 2025, आखा तीजको होने जा रहा है, जिसका पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम हनुमान मंदिर परिसर धनवाड़ा में सम्पन्न हुआ इस अवसर परयुवा जिला अध्यक्ष शिवराज ने बताया की रेगर समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और झालावाड मे रेगर समाज का सम्मेलन एतिहासिक होगा l
सम्मेलन मे भामाशाहओ की और से घरेलू सामान उपहार के रूप मे दिये जायेंगे, विमोचन मे उपस्थित सम्मेलन अध्यक्ष राजू जी रेगर पहलवान, जानकी लाल जी, अमर लाल जी, लाल चन्द जी, रामलाल जी,आदि, रैगर समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे l