उर्मिला तिगाया ने फर्स्ट आकर साबित कर दिखाया कि प्रतिभाएं सुविधाओं की मोहताज नहीं होती।

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गुरुवार शाम 5 बजे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 12वीं कक्षा का घोषित परीक्षा परिणाम (कला वर्ग) में बहुजन समाज की लाड़ली उर्मिला तिगाया सुपुत्री श्री पोकरराम निवासी बालरवा तहसील तिंवरी जिला जोधपुर ने 99.60% अंक लाकर स्टेट टॉप किया है। उर्मिला ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में भी 97% अंक प्राप्त किए थे। इस प्रतिभाशाली बिटिया ने विद्यालय का नाम रोशन करने के साथ-साथ परिवार व समाज का भी मान बढ़ाया हैं। उर्मिला की सफलता पर परिवार, समाज व ग्रामीणों में खुशी की लहर है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उर्मिला तिगाया अनुसूचित जाति से आती है। उर्मिला के पिता पोकरराम तिगाया खेतिहर मजदूर है जो भू-स्वामी के खेत पर 30% के एवज में बंटाई पर काम करते हैं। माता का नाम रामी देवी है। उर्मिला परिवार में भाई बहनो में सबसे छोटी है।
तिंवरी तहसील के गांव बालरवा स्थित महादेव आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा उर्मिला तिगाया ने साबित कर दिखाया है कि किसी के भी द्वारा यदि मेहनत और लगन से प्रयास किया जाए तो हर लक्ष्य को हासिल करना संभव है। पारिवारिक विषम आर्थिक परिस्थितियों में भी उर्मिला ने अपने सपनों के प्रति और अधिक मेहनत और लगन से प्रेरित हो कर परीक्षा की तैयारी कर घोषित परीक्षा परिणाम (कला वर्ग) में 99.60 प्रतिशत अंक हासिल किए और स्टेट टॉपर बनी।
परीक्षा परिणाम घोषित होने पर उर्मिला तिगाया, ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार व समाज के साथ ही महादेव आदर्श विद्या मंदिर बालरवा के संचालक भीखाराम खोरवाल को दिया।