Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थानसमाज

नरेन्द्र अटल सहित अ.भा.रैगर महासभा, दिल्ली प्रदेश प्रतिनिधियों व समाजसेवियों का ग्रुप जयपुर सम्मेलन में पहुंचा

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l राजस्थान की पावन धरा जयपुर में स्थित बिडला ऑडिटोरियम में अखिल भारतीय रैगर महासभा के तत्वाधान में  21 मई 2025 को रैगर समाज को सशक्त बनाने के उद्देश्य से  अखिल भारतीय रैगर प्रतिनिधि सम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि योगेंद्र कुमार चांदोलिया सांसद दिल्ली, रामसहाय वर्मा विधायक निवाई रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. एल. नवल ने की।

मुख्य अतिथि भजनलाल शर्मा (मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार), विशिष्ट अतिथि राम सहाय वर्मा (विधायक निवाई) ने रैगर समाज की  शक्ति का स्वरूप देख कर महासभा द्वारा ज्ञापित मांगो को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वाशन दिया।

इस सफल आयोजन के लिए अखिल भारतीय रैगर महासभा (पंजी.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय बी एल नवल जी व संयोजक राम अवतार रैगर एवं उनकी समस्त टीम को दिल्ली प्रदेश के महामन्त्री नरेन्द्र अटल जी द्वारा दिल्ली के समस्त प्रतिनिधियों की ओर से  बधाई दी गई ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर पश्चिमी दिल्ली से लोकप्रिय सांसद आदरणीय योगेंद्र चाँदोलिया जी की शान में, अखिल भारतीय रैगर प्रतिनिधि सम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह के समर्थन में दिल्ली से अखिल भारतीय रैगर महासभा (पंजी.) दिल्ली प्रदेश के महामन्त्री नरेन्द्र अटल जी ने एक बस का प्रबंध करके रैगर समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों एवं मातृशक्ति को साथ ले जाकर इस महाकुंभ को ओर अधिक सफल बनाने में सहयोग किया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेन्द्र अटल जी के परम मित्र देवी सिंह शेखावत जी (युवा नेता एवं उद्योगपति जयपुर) ने जयपुर स्थित अपने फार्म हाउस में निम्नलिखित सभी सहयोगी सर्वश्री घनश्याम सक्करवाल, रोशन कासोटिया, यादराम कनवाड़िया, रामस्वरूप जाजोरिया, पूरण चंद सक्करवाल, विनोद जाजोरिया, कपिल सक्करवाल, ललित अटल, डाल चंद जाजोरिया, विजय तौणगरिया, राजेंद्र रातावाल,श्रीमती चंद्रेश सीवाल (कवियत्रि),श्रीमती कमलेश अटल,श्रीमती मीरा बंदरवाल,श्रीमती कृष्णा रातावाल, परस राम सबलानिया, मोहनलाल जलुथरिया, परस राम सबलानिया, प्रभु दयाल शेरसिया, विनोद झिगिनिया, व हेमेंद्र अटल आदि के ठहरने की व्यवस्था-विश्राम तथा प्रात:काल स्विमिंग पुल में स्नान व चाय नाश्ते आदि का प्रबंध करवा कर एक मित्र का फर्ज निभाया।

रैगर समाज के विशेष सहयोगी एवं कर्तव्यनिष्ठ प्रतिनिधि व समाजसेवियों को जयपुर के सम्मेलन रूपी महाकुंभ के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *