रैगर समाज झालावाड़ ने हर्षोल्लास से निकाली एकादशी,डोल शोभायात्रा

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) । झालावाड़ दिनांक 4 सितंबर, शहर में बरसात के बावजूद धार्मिक उल्लास का माहौल देखने को मिला विभिन्न मंदिरों से आयें देव विमान गढ़ परिसर मैं एकत्रित हुए, श्रद्धालुओं द्वारा देव विमानों में विराजित भगवान कि पूजा अर्चना, आरती एवं फलो का भगवान को भोग लगाया, वही आमजन कि सुरक्षा कि दृष्टि को देखते हुए पुलिस प्रशासन का भी पुख्ता इंतजाम देखने को मिला, वहीं रैगर समाज के लोगो ने भी बड़े ही हर्षोल्लास से जलझूलनी एकादशी के पावन अवसर पर डोल शोभा यात्रा निकाली l
रैगर समाज मोहल्ले बाबा रामदेव मंदिर पर प्रत्येक वर्ष की भाँति सभी ने एकत्र होकर भगवान कृष्ण का श्रंगार करके उन्हें पालकी में विराजित कर अपने कंधों पर डोल को गढ़ परिसर पहुंचे देव विमानों की नगर परिषद सभापति प्रदीप सिंह राजावत के द्वारा देव विमान की पूजा अर्चना एवं आरती करते दिखाई दिए, इसके पश्चात शोभायात्रा गांवड़ी तालाब के लिए रवाना हुई, शोभायात्रा में बैंड बाजे पर धार्मिक भजन कीर्तन बजते रहे, जिसमें युवक और युवतियां नाचते गाते हुए यात्रा मैं चल रही थी जलझूलनी एकादशी शोभायात्रा मे भाग लिया।
जिसमें रैगर समाज अखिल भारतीय रेगर महासभा झालावाड़ जिला अध्यक्ष राजू रेगर पहलवान बृजमोहन रेगर पूर्व पार्षद शिवराज रेगर रामलाल रेगर रामचंद्र रेगर आदि समाज बंधु मौजूद रहे l