अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा झालावाड द्वारा मुख्यमंत्री के नाम लिखित मांगपत्र का ज्ञापन ए.डी.एम. को सौंपा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (राम लाल रेगर) l झालावाड़ 17 अप्रेल । अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा झालावाड ने जिला प्रभारी रवि संगत एवं जिला अध्यक्ष मंगतीराम सारवान के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम लिखित मांगपत्र का ज्ञापन ए.डी.एम. महोदय को दिया इसमें बताया गया कि झालावाड़ जिले की पांचो नगरपरिषद एवं नगरपालिका क्षेत्र झालावाड़, भवानीमण्डी, झालरापाटन, पिड़ावा, अकलेरा, में 1000 सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जाये ।
आगामी सफाई कर्मचारी भर्ती में पुश्तैनी रूप से सफाई कार्य करने वाले वाल्मीकि समाज के व्यक्तियों को बिना अनुभव के प्राथमिकता देकर 30,000 पदो पर वाल्मीकि समाज के लोगों को ही लगाये जाए। कोरोना काल के दौरान वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों नगरपरिषद्, नगरपालिका, अस्पताल में अपनी जान की परवाह न करते हुए सफाई कार्य में लगे व अन्तिम संस्कार आदि कार्य किये इनकी सेवाओं को देखते हुए आगामी भर्ती में इनको प्राथमिता दी जाए ।
जिला मुख्यालय पर वाल्मीकि समाज के छात्रावास के लिए निःशुल्क भूमि आवंटित कर छात्रावास का निर्माण करवाया जाए । 2018 की सफाई कर्मचारी की भर्ती में सफाई के पद पर लगे अन्य समाज के व्यक्तियों को उनके मूल पद सफाई कार्य पर लगाये जाये । वाल्मीकि समाज बन्धुओं ने मिनी सचिवालय में नारे बाजी कर पहुंचे वहां पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन देने वालों में जिला प्रभारी रवि संगत एवं जिला अध्यक्ष मंगतीराम सारवान, रामलाल गोड़ाला, प्रहलाद चंदेल, बृजमोहन बोयत, रामभरोस सरसिया, राकेश सरसिया, पार्षद चेतन नरवाल, अनूप वाल्मीकि अकलेरा, कुन्दन वाल्मीकि पाटन, कालीचरण वाल्मीकि पाटन, पिंकेश वाल्मीकि पाटन, मनीष भूमलिया, रणजीत सरसिया, भगवानदास वाल्मीकि, मनोज (गुड्डा) वाल्मीकि, दिनेश सरसिया, राजेश सरसिया, सावन वाल्मीकि, लखन संगत, मनीष बोयत, पूनम पचेरवाल, आकाश वाल्मीकि, रामचन्द्र वाल्मीकि, चरणदास, शिव पचेरवाल, अविनाश सरसिया, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।