डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जन्म जयन्ती समारोह सम्पन्न, विभिन्न चौराहों पर सर्व समाज द्वारा किया गया भव्य स्वागत

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जन्म जयन्ती का आयोजन दिनांक 14 अप्रैल 2025 को अम्बेडकर भवन, झालावाड़ में हुकुमचन्द मीणा अधिशासी अभियन्ता के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। समारोह की अध्यक्षता अधिशासी अभियन्ता रामबाबू जाटव द्वारा की गयी एवं समारोह के विशिष्ठ अतिथि अधिशाषी अभियन्ता एवं अजाक जिला अध्यक्ष के.एम. वर्मा, फरीद चौधरी, अतिरिक्त विकास अधिकारी रामहेतार मेघवाल, तेजमल चौहान, वाल्मिकी समाज के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष भीम सरसिया, मेघवाल समाज के जिला अध्यक्ष भागीरथ मेघवाल तथा यादव समाज के जिला अध्यक्ष कैलाशचन्द यादव मंचासीन थे।
कार्यक्रम संयोजन प्रकाश वर्मा ने बताया कि समारोह से पूर्व रमेशचन्द वर्मा अधिशासी अभियन्ता एवं आयोजन समिति कार्यकताओं द्वारा खेल संकुल परिसर से रैली को हरी झण्डी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया। रैली में सर्व समाज के सामाजिक पदाधिकारी, कार्यकर्तागण एवं अधिकारी कर्मचारी गण शामिल थे, प्रारंभिक रूप से वाहन रैली जितेन्द्र भारती एवं शंकरलाल रैगर के नेतृत्व में झालरापाटन शहर के विभिन्न मार्ग से होती हुई खेल संकुल से प्रारभ्भ होने वाली मुख्य वाहन एवं स्वाभीमान रैली में शामिल हुई। भव्य एवं मुख्य वाहन रैली खेल संकुल से बाबा साहब की झांकी पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पित के साथ प्रारम्भ होकर शुभाष सर्किल, मोटर गैराज, गढ़ भवन, एसबीआई बैंक चौराहा से होती हुई मंगलपुरा, मूर्ति चौराहा, मामा भांन्जा चौराहा से मुख्य मार्ग होती हुई अम्बेडकर सर्किल बस स्टेण्ड होती हुई अम्बेडकर भवन में आयोजित जयन्ती समारोह में तब्दील हुई। रैली विभिन्न चौराहों पर विभिन्न समाज एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा गर्मजोशी एवं पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया, जिसमें संघ परिवार द्वारा संघ कार्यालय के सामने, भाजपा द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा के नेतृत्व में राधारमण मांगलिग भवन के सामाने, मोटर गैराज पर शिक्षक संघ एवं मनोज मीणा व्याख्याता द्वारा, चौधरी ट्रंक हाउस पर पूर्व वाईस चैयरमैन हनीफ चौधरी द्वारा, पुरानी एसबीआई बैंक के सामने अशोक चाय वाले द्वारा, मंगलपुरा चौराहा पर ओमपाठक के नेतृत्व में नगर कांग्रेस कमेठी द्वारा एवं एससी एसटी अधिवक्ता परिषद द्वारा, मंगपुरा टेक पर बाह्मण समाज एवं श्रीराम बुक डिपो द्वारा तथा प्रेम मंदिर टाकिज के सामने जिला अध्यक्ष फंूदीलाल बैरवा के नेवृत्व में बैरवा समाज आदि द्वारा रैली का पुष्पवर्षा कर एवं जल पालन करवाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम संयोजक प्रकाश वर्मा ने बताया कि जयन्ती समारोह के मंचासीन अतिथियों द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर एवं गौत्तम बुद्ध को दीप प्रज्ज्वल कर जयन्ती समारोह का शुभारम्भ किया। जयन्ती कार्यक्रम में आयोजन समिति संयोजक प्रकाश वर्मा द्वारा स्वागत भाषण दिया। मुख्य अतिथि हुकुमचन्द मीणा ने अपने विचारों में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के आदर्षो पर चलने को कहा तथा जिला मुख्यालय पर बाबा साहब की प्रतिमा लगवाने हेतु सभी वर्गों का आह्वान किया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे रामबाबू जाटव ने जयन्ती का समारोह का आयोजन गांव-गांव में किया जावे और ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को जयन्ती से जोडा जावे और बाबा साहब के प्रतीक चिन्हों पर चलने को कहा। समारोह के विशिष्ठ अतिथि के.एम. वर्मा ने बाबा साहेब के मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करों को सार्थक करने पर जोर दिया और ज्यादा से ज्यादा संख्या में राजनैतिक जाने हेतु कहा। विशिष्ठ अतिथि फरीद चौधरी द्वारा बाबा साहब द्वारा अपने जीवन काल में किये गये संघर्षो को याद दिलाते हुऐ संविधान को पढने की बात कही। कार्यक्रम में रामहेतार मेघवाल अतिरिक्त ब्लॉक विकास अधिकारी, भीम सरसिया, तेजमल चौहान, कैलाश यादव, भागीरथ मेघवाल ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में शैलेन्द्र जैन गुनगुना एवं चन्दन भारती द्वारा कविता प्रस्तुत तथा अर्पिता एवं कास्वी बैरवा द्वारा डान्स प्रस्तुत किया गया।
समारोह में छीतरलाल बैरवा, विष्णुदयाल रैगर, गोपाल लाल मेघवाल, एड. प्रभुलाल ऐरवाल, फंूदीलाल बैरवा, नन्दलाल मेघवाल, मनोहरलाल रैगर, पवन वर्मा, मनोज मीणा प्रधानाचार्य, मनोज मीणा नर्सिंग अधिकारी, धनीराम समर्थ, बृजमोहन बैरवा, विवेक बैरवा, दुर्गालाल मेघवाल, जय हिन्द उन्दरीवाल, एड. प्रेमचन्द मीणा, लोकेश बैरवा, एड. बालचन्द ऐरवाल, एड. अन्तिमा वर्मा, लालचन्द मेघवाल, दिनेश मेघवाल, रणजीत मेघवाल आदि ने भाग लिया।
एससी एसटी आरक्षण मंच के जिला अध्यक्ष छीतरलाल बैरवा द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया। जयन्ती समारोह का संचालन अहिरवार/ऐरवाल समाज संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रभुलाल ऐरवाल एडवोकेट एवं गोपाल लाल मेघवाल द्वारा किया।