Friday 18 April 2025 2:43 AM
सामाजिक सशक्तिकरण एवं वित्तीय साक्षरता विषय पर सेमिनार, गरीबी अभिशाप नहीं, बेहतर नियोजन जरुरी – सूर्यकांत शर्माकांस्टेबल कन्हैया लाल रेगर को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर मिला गौरवपूर्ण सम्मानझालावाड़ महिला कांस्टेबल श्रीमति लक्ष्मी वर्मा को मिला गौरवपूर्ण सम्मान, राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजनकालीसिंध तापीय विद्युत परियोजना के प्रशासनिक भवन के सभागार कक्ष में  बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के 135 वें जयंती कार्यक्रम सम्पन्नडॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जन्म जयन्ती समारोह सम्पन्न, विभिन्न चौराहों पर सर्व समाज द्वारा किया गया भव्य स्वागत
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंदुनियादेशनई दिल्लीप्रदेशभारतराजस्थानराज्य

नागरिक सुरक्षा का 62वां स्थापना दिवस 6 दिसंबर को हरी नगर स्थित दीन दयाल वाटिका में मनाया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l सिविल डिफेन्स का 62वां जिला स्तरीय स्थापना दिवस समारोह के तहत दिल्ली के पश्चिमी जिला में नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस शुक्रवार 6 दिसंबर 2024 को हरी नगर स्थित दीन दयाल वाटिका में धूमधाम से मनाया गया, जिसमे पश्चिमी जिला की सभी 19 डिवीज़न के वार्डन्स व वॉलंटिर्स ने बढ़चढ़ कर भाग लेकर आपदा के दौरान किए जाने वाले बचाव व राहत कार्यों का प्रदर्शन भी किया l

स्थापना दिवस समारोह में नागरिक सुरक्षा विभाग के उप नियंत्रक बतौर मुख्य अतिथि इति अग्रवाल (एसडीएम राजौरी गार्डन) मौजूद रही तथा तृष्णा चटोपाध्याय (आईसीडी) और सीनियर चीफ वार्डन भूपेंदर सिंह, डिप्टी चीफ वार्डन (HQ) लक्ष्मन सिंह चंदेला आदि उपस्थित रहे ।

मुख्य अतिथि इति अग्रवाल (एसडीएम राजौरी गार्डन) के आगमन पर तृष्णा चटोपाध्याय (आईसीडी) द्वारा फूलो का बुग्गा देकर स्वागत किया गया l उसके उपरांत सभी वार्डन्स का परिचय करवाया गया l मुख्य अतिथि द्वारा सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों की बचाव व राहत टीम का निरिक्षण किया गया ।

कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए डिवीज़नल वार्डन शाहदत अली ने पश्चिमी जिले के नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों और वार्डनों की निष्काम गतिविधियों के बारें में मुख्य अतिथि को अवगत कराया।

मुख्य अतिथि अग्रवाल ने सभी स्वयंसेवकों और वार्डनों को स्थापना दिवस की शुभकामनाये और बधाई देते हुए कहा कि आज बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। सिविल डिफेन्स एक संगठन ही नहीं है यह सुरक्षा का महत्वपूर्ण अंग है। आपदा के समय सबसे पहले पहुंचने वालों में सिविल डिफेंस के सदस्य ही होते हैं। अन्य एजेंसी को आने में समय लगता है। आज स्थापना दिवस के मौके पर सिविल डिफेंस सदस्यों का डेमोंस्ट्रेशन देखने का मौका मिला l जिस तरह आपदा की घटना में विस्फोट और आगजनी में फंसे पीड़ितों को बचाने और उन्हें  प्राथमिक उपचार देने के कार्य का प्रदर्शन किया वह बहुत ही सराहनीय है जबकि शार्ट नोटिस पर इस कार्यक्रम को तैयार किया गया।       

सीनियर चीफ वार्डन भूपेंद्र सिंह ने समाजहित को बताया कि सन 1962 में आक्रमण के दौरान नागरिक सुरक्षा संगठन का गठन किया गया, देश में जब हवाई हमले की संभावना थी और आम जनमानस की जान और माल की सुरक्षा की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की थी। उस समय नागरिक सुरक्षा संगठन का गठन कर प्रशिक्षित वार्डन के माध्यम से आम जनता के मध्य शांति व सुरक्षा स्थापित करने के लिए सहयोग लिया गया। वर्तमान में शांति काल का दौर चल रहा है। इस दौर में बाढ़ भूकंप प्राकृतिक आपदा के अलावा अग्निकांड आदि दुर्घटनाओं में नागरिक सुरक्षा संगठन प्रशासन और पुलिस की कंधे से कंधा मिलाकर मदद करता है।

इस अवसर पर तृष्णा चटोपाध्याय (आईसीडी) ने सिविल डिफेन्स के स्थापना दिवस की सभी स्वयंसेवकों और वार्डनों को शुभकामनाये और बधाई दी और सभी सहयोगी संस्थाओ का भी आभार व धन्यवाद व्यक्त किया l

इस अवसर पर तृष्णा चटोपाध्याय (आईसीडी), सीनियर चीफ वार्डन भूपेंद्र सिंह, चीफ वार्डन सतविंदर पूरी, डिप्टी चीफ वार्डन (HQ) लक्ष्मन सिंह चंदेला, डिप्टी चीफ वार्डन बलविंदर सिंह, अमरजीत सिंह, शाहदत अली,जोगिंदर सिंह, जितेंद्र कुमार मैनी,सतविंदर सिंह, गुरिंदर सिंह, सरबजीत सिंह, नवदीप सिंह, रघुबीर सिंह,सुनील कुमार, अशोक ढींगरा, राजेश सैनी, बालकिशन सबलानिया, संगीता मलिक, ज्योति राणा, कुलबीर सिंह, दलजीत सिंह कलसी, अनिल शर्मा सहित कई अन्य वार्डन उपस्थित रहे l

Related Articles

2 Comments

  1. अति उत्तम सर जी
    अत्यंत ही विस्तार पूर्वक एवं रोचक तरीके से आपने संपूर्ण खबर का निरूपण किया ।
    इस खबर से कई महत्वपूर्ण जानकारी मेरे संज्ञान में आई है ।
    आपका हार्दिक आभार ।
    देवेंद्र कुमार।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close