उमा स्वामी नर्स को स्वास्थ्य व समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ग्वालियर के तत्वाधान में 28 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाले एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार ब्रिलियंस अवार्ड सेरेमनी का भव्य समारोह बंगलुरु के कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक कैलाश चन्द मीणा (IFS), मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ० बी.पी. अशोक (IPS), व सूर्यकांत शर्मा होंगे l इनकी गरिमामयी उपस्थिति में उमा स्वामी को सामाजिक सरोकार व स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में नवाचार के विशेष योगदान हेतु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।
उमा स्वामी, नर्स, सास की शासकीय शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर, शिक्षा, एम ए एम म्यूजिक संस्था श्री मानस रत्न डिप्लोमा नर्सिंग डिप्लोमा पीजीडीसीए डिप्लोमा और पीएचडी कर रही हैं।
स्वास्थ्य विभाग में सभी मरीजों को 24 घंटा स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाती हूं इमरजेंसी आने पर अस्पताल ले जाना एडमिट करना ट्रीटमेंट करवाना डिलीवरी करवाना ऑपरेशन करवाना सारा चीज निशुल्क करवाती हूं।
मैं आश्रम में गरीब बच्चों को निशुल्क संगीत की शिक्षा देती हूं जिसमें घरौंदा मानसिक विकलांग आश्रम और आदिवासी आश्रम अतिरिक्त मैं अपने हॉस्पिटल में ऑपरेटेड मरीजों को म्यूजिक थेरेपी देती हूं वह मेरी स्वेच्छा से देती हूं शासकीय दबाव नहीं है।
तीसरा फील्ड मेरा पशु सेवा है अपने एरिया में आसपास के एरिया में यदि कोई पशु दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है उसके उपचार हेतु समाजसेवी संगठन से संपर्क करके चिकित्सालय पहुंचाते हैं।
चौथा फील्ड है बुजुर्गों की सेवा मेरे एरिया में जो हॉस्पिटल में या रोड में या अनाथ कोई भी बुजुर्ग यदि परेशान है या भूखा है या अस्वस्थ है उसे तुरंत उसे व्यवस्था करवाना उसको उसकी आवश्यकताओं के अनुसार वहां तक पहुंच जाना यह मेरा पहला कर्तव्य है।
आज फील्ड में इन्वेंटर हूं मैं इवेंट करवाती हूं अलग-अलग सिंगिंग कंपटीशन करवाती हैं और सेमिनार करवाती हूं अलग-अलग फील्ड के लोगों का मोटिवेशनल स्पीच देता हूं एंकरिंग करती हूं मिमिक्री करती हूं और सबको सिखाती भी है।
शासन की और से 7 बार संस्थाओं से सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।