जिला आयुर्वेद चिकित्सालय झालावाड़ में पौधे लगाने की शुरुआत की गई
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l स्वस्थ राजस्थान हरित राजस्थान के तहत जिला आयुर्वेद चिकित्सालय झालावाड़ में पौधे लगाने की शुरुआत की गई इससे अभियान के अंतर्गत आज वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेंद्र मीना,डा.रिंकेश यादवेंद्र डॉ.संदीप निर्मल,डा.मृदुल गौतम,डॉ.धर्मराज,उपभोक्ता भण्डार संचालक नीरज शर्मा ,विनायक मेडिकल स्टोर संचालक संतोष निर्मल,गायत्री मेडिकल संचालक अमित सोनी एवं प्रदीप मरोठा हरि नारायण लोधा द्वारा चिकित्सालय परिसर व परिसर मार्ग पर पौधे लगाए गए।साथ ही लगाए 21 पोधो के संरक्षण का संकल्प भी लिया गया l