Thursday 02 January 2025 9:33 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंधर्मनई दिल्लीराजस्थान

झालावाड़ में बोधिसत्व सामान्य ज्ञान परीक्षा 2023 संपन्न हुई

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (राम लाल रेगर) l  झालावाड़ 17 अप्रैल l बुद्ध ज्योति फाउंडेशन ट्रस्ट एवं राजस्थान बोर्ड महासंघ जयपुर द्वारा एमके म्यूजिक अकादमी झालावाड़ में बोधिसत्व सामान्य ज्ञान परीक्षा 2023 संपन्न हुई, जिसमें कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया l

परीक्षा प्रभारी धम्म प्रिय धनीराम बौद्ध ने बताया कि आगामी बौद्ध महोत्सव समारोह में परीक्षा प्रतिभागियों में प्रथम द्वितीय तृतीय एवं 5 सांत्वना पुरस्कार नगद एवं बुद्ध ज्योति फाउंडेशन द्वारा प्रमाण पत्र दिए जाएंगे l संयोजक पवन वर्मा ने बताया कि समारोह में से भागी रहे समाज सेवी एवं भामाशाहों का भी सम्मान किया जाएगा l अंत में भगवान सिंह भोला द्वारा आभार व्यक्त किया गया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close