दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी.) द्वारा बाबा साहब के 132वे जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर आगामी रविवार 23 अप्रैल को प्रतिभा मंच का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी.) के तत्वाधान में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी के 132 वे जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर आगामी रविवार 23 अप्रैल 2023 को प्रात: 10 बजे देव नगर स्थित रैगर चौपाल में समाज के प्रतिभावान बच्चो को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक प्रतिभा मंच का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा l इच्छुक प्रतिभावान प्रतिभागी दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी) के कार्यालय से फॉर्म प्राप्त कर भरकर पंचायत कार्यालय में अंतिम तिथि 21.04.2023 तक जमा करवा दे l जो प्रतिभागी करोलबाग क्षेत्र से दूर रहता है वह अपना फॉर्म भरकर पंचायत की ई-मेल आईडी पर भी भेज सकता है और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त कर सकता है ।
प्रतिभा मंच के कार्यक्रम में उन प्रतिभाओ को ही अवसर मिलेगा जिनका पहले से रजिस्ट्रशन होगा l इसलिए अंतिम तिथि 21.04.2023 तक इच्छुक प्रतिभावान प्रतिभागी फॉर्म भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें l