गौरी शंकर जी मीणा उपनिदेशक सामाजिक न्याय विभाग से स्थानांतरण होने पर सम्मान के साथ विदा किया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l दिनांक 2 मार्च 2024 को विशेष डिवीजन कल्याण संघ झालावाड़ द्वारा बाल जी महाराज की छतरी पर उपनिदेशक श्रीमान गौरी शंकर जी मीणा सामाजिक न्याय अधिकारी का सामाजिक न्याय विभाग झालावाड़ से सवाई माधोपुर स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया l विशेष योग्य जन कल्याण संघ द्वारा उपनिदेशक श्रीमान गौरी शंकर जी मीणा सामाजिक न्याय अधिकारी को राजस्थानी पगड़ी बंधवाकर व माल्यार्पण करके गुलदस्ता भेंट करके सम्मान के साथ विदा किया गया l
कार्यक्रम में संघ के के जिला अध्यक्ष केसरी लाल बेरवा, संरक्षक अब्दुल मजीद खान, महिला जिला अध्यक्ष अकीलाबी, महासचिव रिंकू कुमार नगर, महासचिव जीवन कुमार भावसार, झालरापाटन ब्लॉक गोपाल लाल कुशवाह, भवानी मंडी ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र कुमार बेरवा, सर्वार्थ पार्षद गौतम मेघवाल, मनोज कुमार बेरवा, महावीर मेघवाल, रूनी जी आदि दिव्यांग भाई दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे l रात में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के प्रशासनिक अधिकारी श्रीमान तूफान सिंह जी, चाणक्य एजुकेटेड के डायरेक्टर श्रीमान आनंद जी शर्मा द्वारा उनके सम्मान में अल्पाहार व्यवस्था की l आखिर में गौरी शंकर जी मीणा ने भव्य विदाई समारोह आयोजित करने पर संगठन व सभी साथियों का आभार व्यक्त किया l