आयुर्वेद विभाग में उपनिदेशक डॉ श्याम सुंदर जोशी की अध्यक्षता में चिकित्साधिकारियों की मीटिंग का आयोजन
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l आयुर्वेद विभाग द्वारा 2 मार्च 2024 को उपनिदेशक डॉ श्याम सुंदर जोशी की अध्यक्षता में ब्लॉक लेवल चिकित्साधिकारियों की मीटिंग का आयोजन किया गया । मीटिंग में ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारी डॉ.ओम प्रकाश शर्मा, डॉ.राजेंद्र शर्मा, डॉ.प्रेमचंद गर्ग, डॉ.हरिशचंद्र गोस्वामी,डॉ.नरसिंह लाल शर्मा, डॉ.शंभू लाल मेहर, डॉ.इकबाल पठान आदि मौजूद रहे । मीटिंग में दिनांक 5 मार्च 2024 से 8 मार्च 2024 तक विभाग द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के लिए रूपरेखा तैयार कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
आरोग्य मेला के समन्वयक डॉ. सुरेंद्र गर्ग ने बताया की संभाग स्तरीय मेला “स्वास्थ्य सबके साथ” थीम पर मनाया जायेगा जिसमे प्रतिदिन प्रातः योग अभ्यास से प्रारंभ होगा व दिन में पंचकर्म, जरावस्था, आंचल प्रसूता, नेचुरोपैथी, जालोका अवच्चारण, मर्म चिकित्सा अग्निकर्म चिकित्सा, व सामान्य चिकित्सा से विशेषज्ञों द्वारा लोगों को लाभान्वित किया जाएगा तथा सांयकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा ।
औषध वितरण प्रभारी डॉ.रामकेश मीणा ने बताया कि विभाग द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय आरोग्य मेले में आने वाले सभी लोगों को रोगानुसार निशुल्क औषध वितरण कि जाएंगी । तथा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए निशुल्क स्वर्ण प्राशन भी कराया जाएगा । सहायक निदेशक डॉ दुर्गालाल सास्ता ने बताया की मेले का सुचारू संचालन एवं विभाग की गतिविधियों को संचालित करने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है । जिसमें डॉ विनोद कुमार शर्मा,डॉ.नवल किशोर टेलर,डॉ रामकेश मीणा डॉ.सन्दीप शर्मा,डॉ.भूपेंद्र मीणा,डॉ.सन्दीप निर्मल,डॉ. अश्विनी पाटीदार,डॉ.कविता पाटीदार,डॉ.राकेश परिहार कंपाउंडर सुभाष चंद्र ,दिनेश चंद, मुकेश लोधा अंकुर शर्मा, द्वारका लाल गुर्जर को लगाया गया है l