Tuesday 08 October 2024 8:00 AM
Samajhitexpressजयपुरराजस्थान

युवा हन्नी पिंगोलिया को तेज रफ्तार सफ़ेद फॉर्च्यूनर कार ने टक्कर मार कर 100 मीटर दूर तक घसीटा

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  सोमवार 19 सितम्बर को शाम लगभग 7:30 बजे के आसपास करोलबाग स्थित पदम सिंह रोड पर तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने स्कूटी खड़ी कर रहे युवक को टक्कर मार कर100 मीटर दूर तक घसीटकर ले गया l कार का ड्राइवर ओवर स्पीड भाग रहा था, उसने कई गाड़ियों को भी टक्कर मारी l घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई l एक्सीडेंट की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई l

प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजू पिंगोलिया के पत्र से ज्ञात हुआ है कि सोमवार को राजू अपनी दुकान जो 5550 रैगर पुरा, गली नंबर 74, पदम सिंह रोड पर दोने पत्तल बेचने का कारोबार करते है l शाम लगभग 7:30 बजे मेरा बेटा हन्नी अपनी स्कूटी को हटाने के लिए जैसे ही पहुंचा सफ़ेद कलर की फॉर्च्यूनर कार का चालक तेज एक्सीलेटर देकर लापरवाही से मेरे बेटे हनी को टक्कर मारी और स्कूटी के साथ लगभग 100 मीटर तक रौंदता व घसीटता हुआ ले गया l वहां मौजूद वरुण दौड़कर पहुंचा और घायल हन्नी को कार के नीचे से निकालकर BLK हॉस्पिटल लेकर पहुंचा l अभी तक बीएल कपूर मैक्स हॉस्पिटल में उपचाराधीन है उसे गंभीर चोटें आने के कारण बिस्तर से उठ पाना भी मुश्किल हो रहा है l पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है l

पंचायत द्वारा जारी पत्र के अनुसार दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत पंजी० की पूरी टीम ने इस घटना को शुरुआत से ही संज्ञान मे लिए हुए है और राजू पिंगोलिया व उनकी धर्मपत्नी श्रीमति सरोज पिंगोलिया परिवार से निरन्तर सम्पर्क में है । कल पंचायत के प्रधान प्रदीप मोहन चांदोलिया, श्रीमति वीना जाजोरिया, धर्मपाल बडीवाल व समाज के अन्य सहयोगियो के साथ प्रसाद नगर पुलिस स्टेशन मे जाकर पुलिस अधिकारियो से मिले व पूरी जानकारी ली व  दोषियो पर कानून के हिसाब से सख्त से सख्त कार्रवाई करने को कहा ।

आज पंचायत की टीम प्रदीप मोहन चांदोलिया (प्रधान), उप-प्रधान श्रीमति चन्द्रकांता डीगवाल,  परमानन्द जाजोरिया (महाम॔त्री), गोपाल पिंगोलिया (मंत्री), नवीन कुरड़िया (कोषाध्यक्ष) व पूर्व मीडिया प्रभारी रवि शंकर देवतवाल अस्पताल मे जाकर घायल हन्नी पिंगोलिया से मिले व हाल-चाल जाना ।

अस्पताल जाने पर पता चला कि अस्पताल प्रशासन द्वारा पीड़ित को डिस्चार्ज कर रहे है, जबकि वह अभी तक ठीक भी नही हुआ है । पीठ मे और पसलियो मे गहरी चोट लगी है, जिसको ठीक होने में महीनो लगेगे । पंचायत के पदाधिकारियो के संज्ञान मे आते ही प्रधान प्रदीप मोहन चांदोलिया द्वारा तुरन्त करोल बाग के विधायक माननीय विशेष रवि व उनके भाई अंकित रवि से सम्पर्क किया । वे तुरन्त आये और पीड़ित परिवार व घायल हन्नी पिंगोलिया से जाकर  मिले व हाल-चाल जाना तथा अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिये कि जब तक घायल ठीक ना हो जाये तब तक पेशट को डिस्चार्ज ना किया जाये । ध्यान देने वाली बात ये भी रही कि 19 सितम्बर की रात जब एक्सीडेंट हुआ था तब भी भर्ती कराने मे भी अंकित रवि साथ मे ही थे ।

राजू पिंगोलिया ने दुखी मन से पत्र में कहा है कि एक भी रैगर समाज का नेता खुलकर इस घटना के विरोध में व पीड़ित परिवार की मदद के लिए सामने नहीं आया है, जब यह हमारे नेता जिनको हमारे समाज ने बनाया है अगर यह समाज के काम नहीं आएंगे तो सोचो समाज को फिर आवश्यकता क्या है ऐसे नेताओं को तैयार करने की l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close