रेगर समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का गणेश स्थापना कार्यक्रम हुआ संपन्न

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ 23 अप्रैल 2025 बुधवार को,रेगर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आखा तीज 30 अप्रेल 2025 को आयोजित होगा। विवाह सम्मेलन से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिसका गणेश स्थापना कार्यक्रम हनुमान मंदिर परिसर धनवाड़ा रेगर समाज के समाज बंधु एवं महिलाएं एकत्रित होकर, जुलूस के रूप में डीजे की धुन पर नाचते-गाते प्रथम पूज्य श्री गढ़ गणपति मंदिर पहुंचकर गणेश जी पूजा अर्चना कर गणेश स्थापना कार्यक्रम हुआ संपन्न ।
इस दौरान सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष राजू रेगर(पहलवान), उपाध्यक्ष बृजमोहन रेगर, एवं सम्मेलन कार्यकारिणी सदस्य गण एवं समाज के प्रमुख सदस्यों ने गणेश स्थापना कार्यक्रम में उपस्थित होकर पूजा-अर्चना की और विवाह सम्मेलन में परिणय सूत्र में बंधने वाले वर वधुओ के सुखी व समृद्ध दाम्पत्य जीवन की कामना की। समाज में ऐसे आयोजन एकता, सहयोग और परोपकार की भावना को सुदृढ़ करते हैं।