राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के जिला स्तरीय अधिवेशन में पत्रकार रामलाल रेगर का स्वागत-सम्मान किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l झालावाड़ 27 सितम्बर। राजस्थान समग्र शिक्षक संघ जिला झालावाड़ का दो दिवसीय जिला स्तरीय अधिवेशन का उदघाटन मंगलवार को राडी के बालाजी मंदिर परिसर में हुआ। आयोजित जिला अधिवेशन में जिले भर से शिक्षको, प्रबोधको, पैराटीचर, शिक्षा कर्मी, समेत विभिन्न कैडर के कार्मिक शामिल हुवे। कार्मिकों ने उपस्थित होकर शैक्षिक मंथन किया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी उत्तरा मेहरा रही ।
विशिष्ट अतिथि सी बी ओ प्रकाश चंद सोनी झालरापाटन, सीता राम मीणा सहायक जिला परियोजना समन्वयक समसा झालावाड़, प्रदेश खेल मंत्री कृपाशंकर शर्मा, हेमंत शर्मा प्रधानाचार्य, दुर्गपुरा, सादिक अली प्रधानाचार्य, रामावतार पडिहार प्रधानाचार्य, प्रभा सैन प्रधानाचार्य, सोनू बलवानी महासंघ एकीकृत जिला महामंत्री, अजय जैन संरक्षक, शारीरिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह यादव, सत्येंद्रपाल शर्मा ए डी इ ओ, अकलेरा ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मनीषा मीणा आदि मंचासीन पधाधिकारी की मौजूदगी में अधिवेशन का प्रारम्भ हुआ।
कार्यक्रम की शुरूआत में रामकिशन रेगर एवं सुहास शर्मा द्वारा रामलाल रेगर पत्रकार का माला पहनाकर तथा साफा बन्धन कर स्वागत एवं सम्मान किया गया l इस अवसर पर रामलाल रेगर ने अधिवेशन में मौजूद सभी अतिथियों, आये हुए शिक्षको व आयोजको का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज आपके द्वारा अधिवेशन में जो सम्मान मुझे दिया गया उसके लिए में सदेव आप सभी का आभारी रहूँगा l एक शिक्षक ही देश का भविष्य निर्माता होता है जो एक बच्चे को उच्च शिखर पर चढ़ने के लिए प्रेरित करता है और ऊंचाईयों को छुने का हौसला और संस्कार देकर उसे जीवन जीना सिखाता है, कहते है ‘‘गुरू गोविन्द दोउ खड़े, काके लागू पाये। बलिहारी गुरू आपने, गोविन्द दियो बताये।।’’ जो गुरू ईश्वर को दिखाने का रास्ता बताता है वह ईश्वर से भी बड़ा होता है इसलिए इस जगत में गुरू का स्थान सर्वश्रेष्ठ है l मैं पुन: आप सभी अभिनन्दन और आभार व्यक्त करता हूँ ।