युवा शक्ति सेवा संस्थान द्वारा बच्चों को पतंग वितरण व मिठाई खिलाकर मनाया मकर संक्रान्ति का त्योहार
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l आज युवा शक्ति सेवा संस्थान के संरक्षक के आदेश अनुसार संस्थान के कर्मठ कार्यकर्ता जिला महासचिव दिव्या कराडिया के द्वारा बच्चों को पतंग महोत्सव पर पतंग वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि संस्थान के संरक्षक सुरेन्द्र जोशी व संस्थापक युवराज मुण्डोतिया रहे व महासचिव राजेंद्र कुमार कुलदीप, सचिव महेन्द्र कुमार दूड़िया, मिडिया प्रभारी रामफुल राणा, कम्प्यूटर आपरेटर विनोद गोयल, जिला अध्यक्ष हेमन्त खींची, प्रदेश प्रवक्ता डा राजेश शर्मा, जिला सचिव सुशिला देवी, वार्ड 119 अध्यक्ष मनोहर कान्त मीणा,मुल चन्द्र, मनीषा वर्मा, जितेन्द्र मुण्डोतिया, मुकेश कुमार मीणा, भंवर लाल, व संस्थान के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे जिसमें बच्चों को फलहार मिठाई व पतंग वितरण कर बड़े धूमधाम से मकर संक्रान्ति महा उत्सव मनाया l