बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती का 67 वा जन्मदिन झालावाड़ जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया व रामलाल) l बहुजन समाज पार्टी झालावाड़ के तत्वाधान में बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती का 67 वा जन्मदिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मामा भांजे चौराहे पर बहुत ही धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश प्रभारी एडवोकेट अमर सिंह बंशीवाल ने जादू दिखा करके लोगों को वृक्षारोपण शिक्षा मदिरापान बालिका शिक्षा आदि पर संदेश दिया।
बहुजन महापुरुषों बी.आर. अंबेडकर जी और बसपा संस्थापक साहब कांशीराम जी माननीय बहन जी आदि पर जादू दिखा कर लोगों को आनंदित किया। साथ ही मुख्य अतिथि ने केक काटकर सभी लोगों का मुंह मीठा कराया वह गरीब जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम के मंच संचालन कर्ता पूर्व प्रदेश सचिव रणजीत सिंह यादव, रहे कार्यक्रम में उपस्थित रहे जिला प्रभारी मकसूद मंसूरी, जिला प्रभारी चंद्र सिंह किरार, ,पूर्व जिला अध्यक्ष रामस्वरूप बेरवा,पूर्व जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार रेगर, पूर्व जिला अध्यक्ष राम लाल रेगर, बालमुकुंद कहार,विष्णु कुमार मेघवाल,अध्यक्षता रामभरोस बेरवा जिला अध्यक्ष की। कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । डग विधानसभा से जिला प्रभारी डालूराम मेघवाल विष्णु राजेश राजेंद्र विनोद कुमार दुर्गा लाल मैहर बाल चंद बेरवा रतिराम बेरवा शिवलाल आदि ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में हिस्सा लिया बाबा साहब अमर रहे काशीराम साहब अमर रहे के नारे लगाकर कार्यक्रम का समापन किया