नागरिक सुरक्षा के वार्डन डॉ. नवरत्न गुसाईवाल को उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l जयपुर, देश के 74वें गणतंत्र दिवस समारोह पर जिला प्रशासन एवं पुलिस महानिदेशक राजस्थान उमेश मिश्रा द्वारा नागरिक सुरक्षा के प्रति उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यों के लिए वार्डन डॉ. नवरत्न गुसाईवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l इस अवसर पर जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे ।
नागरिक सुरक्षा संगठन नागरिकों का, नागरिकों के लिए तथा नागरिकों द्वारा बनाया गया संगठन है । जो प्राकृतिक आपदाओ व मानव निर्मित आपदाओ के दौरान बचाव व राहत कार्य तथा प्रशासन के साथ मिलकर लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने हेतु नागरिक सुरक्षा का उत्कृष्ट कार्य करता है ।
इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा विभाग जयपुर के राजेश कुमार मीना (चीफ वार्डन) एवम एन.के. प्रधान (डिप्टी चीफ वार्डन) द्वारा वार्डन डॉ. नवरत्न गुसाईवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किये जाने पर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी । दिल्ली नागरिक सुरक्षा से डिवीज़नल वार्डन रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया (संपादक, समाजहित एक्सप्रेस) ने भी डॉ. नवरत्न गुसाईवाल को हार्दिक शुभकामनायें प्रेषित की l