समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमें एकता का परिचय देना होगा :- प्यारे लाल कटारिया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l खटीक समाज छः देश चौरासी के प्रधान प्यारे लाल कटारिया जी रविवार को ज्वाला पुरी स्थित प्राचीन शिव मंदिर में खटीक समाज की बैठक में प्यारे लाल कटारिया जी प्रधान खटीक समाज छः देश चौरासी ने कहा कि हम एकता से ही समाज को आगे बढ़ा सकते हैं । हमें नांगलोई विधानसभा क्षेत्र के वार्ड़ नं 45 (ज्वाला पुरी) में निर्माणाधीन अस्पताल का नामकरण राष्ट्रीय संत श्री दुर्बलनाथ जी के नाम से करवाने के लिए एकता का परिचय देना होगा । हमें खटीक सम्मेलन के माध्यम से सरकार को निर्माणाधीन अस्पताल का नामकरण संत श्री दुर्बलनाथ अस्पताल करवाने की मांग करेंगे ।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। कि नांगलोई विधानसभा क्षेत्र खटीक समाज बाहुल्य होने के कारण 2011 में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित सरकार ने यहां निर्माणाधीन अस्पताल का शिलान्यास संतश्री दुर्बलनाथ जी के नाम से किया गया था । तत्पश्चात चुनाव के बाद सरकार बदल कर माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने संत श्री दुर्बलनाथ अस्पताल का शिलान्यास किया । माननीय मुख्यमंत्री श्री केजरीवाल जी की सरकार में अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है । लेकिन कुछ स्वार्थी एवं राजनैतिक नेताओं की हठधर्मिता के कारण अस्पताल का नाम बदलने का प्रयास किया जा रहा है। इससे स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है ।
खटीक समाज अस्पताल का नामकरण संत श्री दुर्बलनाथ जी के नाम से करवाने के लिए समाज कल्याण मंत्री दिल्ली सरकार व स्थानीय विधायक जी को ज्ञापन सौंप चुके हैं । मंत्री जी ने आश्वासन दिया । हमारे समाज की उदासीनता के कारण कुछ स्वार्थी एवं राजनैतिक नेता अस्पताल के नाम बदलना चाहते हैं । इससे खटीक समाज में रोष व्याप्त हैं । इस विषय को लेकर ज्वाला पुरी आर ब्लॉक प्राचीन शिव मंदिर में बैठक सम्पन्न हुई । इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि खटीक समाज निर्माणधीन अस्पताल का नामकरण संत श्री दुर्बलनाथ जी के नाम से करवाने के 5 मार्च को खटीक सम्मेलन आयोजित कर अपनी मांग दिल्ली सरकार तक पहुंचाएंगे । इस बैठक में निर्णय लिया गया । कि दिल्ली में समस्त खटीक समाज 5 मार्च खटीक सम्मेलन में शामिल होकर एकता का परिचय दे ।
इस बैठक में 5 मार्च खटीक सम्मेलन के आयोजन के लिए समाज की सामाजिक संस्थाओं व समाज के गणमान्य लोगों की 101 सदस्यों की आयोजक कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया । समाज के निर्वाचित हुए निगम पार्षदों को भी खटीक सम्मेलन में शामिल होने व अस्पताल के नामकरण संत श्री दुर्बलनाथ जी के नाम करवाने में सहयोग मांगा जाएगां । इस सम्मेलन में समाज में फैली बुराईयों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा ।
इस बैठक में खटीक समाज छः देश चौरासी के महासचिव अत्तर सिंह खिंच्ची, कोषाध्यक्ष राम रतन रतवाया जी, सचिव प्यारे लाल खिंच्ची जी, वित क्लेकशन कमेटी के सदस्य एवं पीवीसी मार्किट टिकरी कलां के प्रधान मामराज बड़गुजर जी, विशेष आमंत्रित सदस्य लक्ष्मी नारायण कमवाल NRI अमेरिका, राजकुमार चौहान, प्रवक्ता भाई सुरेन्द्र बहल, भवानी सहाय असवाल प्रधान ज्वाला पुरी RWA , जंग बहादुर बड़गुजर जी प्रदेशाध्यक्ष खटीक समाज ई संस्था , रमेश खिंच्ची जी, पूर्व चेयरमैन दुर्बल नाथ मन्दिर मंगोलपुरी, सामाजिक कार्यकर्ता राजू छीलवाल जी, रमेश बैहवाल पूर्व प्रधान दुर्बल नाथ मन्दिर मंगोलपुरी, हरिशचन्द राजौरा प्रधान प्राचीन शिव मंदिर ज्वाला पुरी, सामाजिक कार्यकर्ता जयदेव बागोरिया जी, राम स्वरुप छीलवाल जी, शिवचरण बड़गुजर जी, राम प्रताप बसवाला जी, राम प्रताप बागोरिया जी, किशनलाल बागोरिया जी, राम निवास तंवर जी, राजेश महेन्दवारियां जी, खेमचंद टांक जी, मातादीन भारती जी समेत सभी गणमान्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए ।
इस बैठक में भाई सुरेन्द्र बहल ने कहा कि हमें दिल्ली की सभी खटीक कालोनियों में जाकर समाज के गणमान्य लोगों के साथ खटीक सम्मेलन में शामिल होकर ज्वाला पुरी में निर्माणाधीन अस्पताल का नाम संत श्री दुर्बलनाथ अस्पताल करवाने में सहयोग की अपील करेंगे ।