दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l संत रविदास एकता मंच सस्था की ओर से रविवार को राजारेडी स्थित रेगर समाज छात्रावास किशनगढ़ में संत शिरोमणि रविदास की 646 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर समाज के लोगों ने संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्पमाला चढ़ाकर आशीर्वाद लिया । मदन जाजोरिया ने रविदास के जीवन पर प्रकाश डाला और सभी से उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया । साथ ही समाज विकास की चर्चा की ।
संस्था के अध्यक्ष कुलदीप सुनारीवाल ने बताया कि आगामी दिनों में मंच की ओर से छात्रावास में रक्तदान शिविर व अखिल भारतीय रेगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल नवल व कार्यकारिणी का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा । इस अवसर पर मातादीन पंवार, उगमाराम बालोटिया, महेंद्र झारोटिया, पारस सुखाड़िया, देवीलाल बाकोलिया, बिरदीचंद चोमिया, कैलाश डबरिया, बंशीलाल बड़ोलिया, नोरत जाजोरिया, पूसालाल संवासिया, बजरंग भोपरिया, सुरेश सुनारीवाल, रामनिवास परसोया, शिवराज परसोया, ओम मुंडोतिया , हरि चोमिया, कमल डीडवानियां, मनोज मौर्य, राजू बाकोलिया, राजू तुनगरिया, सुनील उदय, शिवशंकर, चंद्रभान डबरिया, मुकेश चोरोटिया, प्रदीप सुनारीवाल व अन्य मौजूद थे ।