दि.प्रा.रै.पंचायत के पदाधिकारियों ने पूर्व निगम पार्षद धर्मपाल अटल के निवास पर जाकर कुशलक्षेम पूछा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l पूर्व निगम पार्षद धर्मपाल अटल का पिछले दिनो से स्वास्थ्य खराब होने की सूचना पर दिनांक 14 मार्च को दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के प्रधान रामजीलाल बोकोलिया के नेतृत्व में समस्त मंत्रिमंडल के सदस्य उनके मादीपुर स्थित निवास स्थान पर जाकर मुलाकात की और उनसे स्वास्थ्य के बारें में बातचीत करते हुए हाल जाना l सभी ने ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने और दीर्घायु की कामना की l
ज्ञात हो कि समाजसेवी व पूर्व निगम पार्षद धर्मपाल अटल रैगर समाज के कई अहम् पदों पर रहकर समाजसेवा करते रहे है और समाज के गणमान्य लोगो में गिने जाते है l
समाज के मजबूत स्तंभ समाजसेवी धर्मपाल अटल जी (पूर्व निगम पार्षद) के निवास पर कुशलक्षेम पूछने वालो में प्रधान-रामजी लाल बोकोलिया, उपप्रधान- नवीन कुरडिया, महामंत्री- जितेन्द्र माछलपुरिया, कोषाध्यक्ष- खुशहाल चंद बड़ोलिया, व राजेश चांदोलिया मौजूद रहे ।