Sunday 06 October 2024 2:42 PM
आर्टिकलछत्तीसगढ़जयपुरझारखंडताजा खबरेंनई दिल्लीपंजाबराजस्थान

गांव से शहर की ओर पढ़े-लिखे और टेलेंटेट लोगो का पलायन गांव के विकास में बाधक – श्याम कोलारे

लेखक व विचारक : श्याम कुमार कोलारे

(सामाजिक कार्यकर्ता, स्वतंत्र लेखक) छिन्दवाड़ा, मध्यप्रदेश

भारत की आत्मा गांवों में बसती है । देश की समृद्धि का रास्ता गांवों के खेतों एवं खलिहानों से होकर गुजरता है । गांव देश की उन्नति में अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं । गांवों में हर माता-पिता अपने बच्चों को पूरी लग्न और मेहनत की कमाई से अच्छी से अच्छी शिक्षा देने के प्रयास में लगे है । हर माँ-बाप चाहते है कि उनका बच्चा दुनिया की सबसे अच्छी शिक्षा ग्रहण करे एवं अपने गांव के नाम के साथ देश मे भी नाम कमाए । गाँव में एक साधारण परिवार का बच्चा अपने टेलेंट की ताकत के दम से गाँव मे नाम कमाता है। गाँव में उसके मुकाबले में कोई नही होता, इससे वह अपने कौशल को और बढ़ाने हेतु अपने गाँव से शहर की ओर कदम बढ़ाता है जिससे उसकी जरूरत के आधार पर पढ़ाई, शिक्षा माहौल मिल पाए । गाँव के कम पढ़े-लिखे अभिभावक यही चाहते है कि उसका बच्चा तरक्की में उससे कंही आगे निकले ।

बच्चे भी माँ-पिता का सपना पूरा करने में कोई कसर नही छोड़ते है । वह अपनी उच्च पढ़ाई के लिए गाँव से शहर प्रस्थान कर जाते है । वस… यही से शुरू होता है गाँव के टेलेंट का शहर की ओर पलायन, एक बार गांव के टेलेंट को शहर की हवा लग जाये तो उसे फिर गांव की हवा नही सुहाती है । एक उच्च स्तरीय पढ़ाई करने के बाद उसे ऐसा लगने लगता है कि अब गांव उसके लिए नही है, गांव में उसकी अहमियत नही होगी, उसका टेलेंट कोई काम नही आएगा । इस कारण गांव के सक्षम लोग अपना टेलेंट लेकर शहर चले जाते है, और वही बस जाते है । गाँव धीरे-धीरे कुशल और पढ़े-लिखे लोगो से खाली होता रहता है । गाँव के लोग जो गांव में पैदा हुए, यहाँ का अन्न खाये, यहाँ का पानी पीकर बड़े हुए, सब कुछ गांव से ही पाए, परंतु जब गाँव को देने की बारी आई तो निकल गए शहर, और पकड़ लिए कभी नही लौटने वाले रास्ता ।

गांव के युवक-युवतियां जो अच्छे शिक्षक, डॉक्टर, इंजीनियरिंग, कलेक्टर, सीईओ, प्रशासनिक सेवा अधिकारी, पुलिस अधिकारी , अच्छे से अच्छे ऊंचे पदों में आसीन हुए है । गांव के ये लोग यूँ कहे कि हम लोग! अपना कौशल को कंही दूसरी जगह में उपयोग कर यानी शहरों में उपयोग कर शहर वाले की तरक्की में मदद कर रहे है । जो शहर पहले से विकास की धारा में बह रहा है, हमने इस धारा को और धार दे दी है । परंतु वही दूसरी ओर देंखे तो गाँव तो सूना का सूना ही है । जब गांव में कोई उच्च पढ़े लिखे लोग ही नही रहेंगे तो गाँव की तरक्की के लिए सोचेगा कौन?  गांव में रहने वाले मेरे कम पढ़े लिखे भाइयों के कंधों पर है गाँव की तरक्की का पूरा भार, बेचारे ये लोग ही गाँव के सच्चे सपूत की तरह अपनी जन्मभूमि में डटे हुए है । इनसे जितना अच्छा हो सकता है गाँव के विकास के लिए करते है, और हम जैसे पढ़े लिखे लोग उनके कामों में निकालते है मीन मेख ।

आज गांव से शहर की ओर पलायन होना जैसे आम बात हो गई है । मैं गाँव से पढ़-लिखकर आज शहर में जॉब करता हूँ । पिछले 15 सालों से शहर में रह रहा हूँ । कुछ दिन पहले मेरे तीन चार दोस्त गाँव से मेरे घर आये और मुझे कहे भाई, तुम एक छोटे से गाँव से निकलकर शहर में आये औऱ अच्छा नाम कमाया, हम भी गाँव से शहर जाने की सोच रहे है । गांव में अब कुछ नही रहा । हम भी शहर में कोई नौकरी, जॉब करेंगे । ये मेरे वही युवा साथी थे जो अपनी अच्छी पढ़ाई एवं कौशल के कारण गाँव मे विकास एवं तरक्की में लिए हमेशा कार्य कर रहे है, इनके न होने से जैसे गांव वीरान होने वाला है । इनके शहर में आने के बारे में सोचकर मैं जैसे घोर चिंता में डूब गया । और सोचने लगा बात तो सही है, जैसे मैं शहर आकर यहाँ रहने लगा वैसे ही ये लोग भी सोच रहे है । परंतु गांव के सभी ऐसे युवाओं की पीढ़ी शहर आ जाये तो गाँव का क्या होगा?  क्या मेरा गांव सूना हो जाएगा, क्या मेरा गांव में उच्च शिक्षा वाले की कमी हो जाएगी? ऐसा सोचकर मन करुणा से भर उठा । मैंने उन्हें समझाया कि आप गाँव के अनमोल हीरे हो, आपके वजह से ही गांव में चमक है, आप जो भी कर रहे हो गांव के विकास एवं स्वयं के लिए उत्तम काम है, आपके काम से गाँव समृद्ध हो रहा है, गांव में आप जैसे लोगो की जरूरत है । मैने गांव के विकास के लिए यथासंभव मदद करने का आस्वाशन दिया, औऱ उन्हें पलायन न करने के लिए राजी किया । मेरे दोस्त पुनः गांव में ही अपना खेती किसानी का काम, व्यवसाय और अन्य सेवा जन्य कार्य करने में व्यस्त हो गए है, परंतु मेरा मन आज भी अपने गांव के प्रति काम न आने के कारण आत्मग्लानि से द्रवित है ।

कुछ ऐसा दृश्य लगभग हर गांव का होगा जिसमें गांव के टेलेंटेट और उच्च स्तरीय पढ़ाई करने वाले युवाओं का पलायन होता है और शहर में नौकरी, जॉब और व्यवसाय आदि के लिए चले जाते है, और शहर में ही बस जाते है । फिर दुबारा गाँव मे आने का कभी नही सोचते है। एक बार गांव से जाने के बाद जैसे उनके लिए गाँव लौटने का रास्ता ही बंद हो गया। मैं उन सभी पढ़े लिखे भाइयों से आह्वान करना चाहता हूँ, कि चाहे कितना भी बड़े पद, ओहदा,पर आसीन हो जाओ परन्तु एक समय बाद आपने गांव अपनी जन्मभूमि में अवश्य लौटकर आना । गाँव की मिट्टी आपकी इंतजार करती है कि किसी न किसी दिन ये मेरी ममता का कर्ज जरूर चुकाएगा । हो सके तो अपनी मातृभूमि को ही इतना सक्षम बना दो कि कमाने के लिए औऱ कहीं जाने की जरूरत ही न पड़े । आप खुद गाँव मे व्यवसाय, कारखाने, उद्योग, कृषि आधारित उत्पादन, वन ऊपज, हस्तकला, वस्तुकला आदि के लिए अपने गांव में ही संसाधन विकसित करो कि आप स्वयं और अन्य लोगो को रोजगार दे सके, और आपको अपनी जन्मभूमि से कंही और जाकर कार्य करने की आवश्यकता ही न पड़े ।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं l इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति समाजहित एक्सप्रेस उत्तरदायी नहीं है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close