Tuesday 15 October 2024 10:00 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

जयपुर में एससी एसटी की महापंचायत में उमड़ी लाखों की भीड़ चारो ओर नीला ही नीला दिखाई दिया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया व रामलाल रैगर) l  जयपुर, एससी एसटी की महापंचायत में राजस्थान के लगभग सभी जिलों से वंचित, पिछड़े वर्ग के सामाजिक, राजनीतिक व शैक्षणिक आदि संगठनों के पदाधिकारी अपनी अपनी टीम के कार्यकर्ताओं के साथ 2 अप्रैल 2023 को जयपुर के मानसरोवर स्टेडियम में पहुंचकर महापंचायत का हिस्सा बने l प्राप्त जानकारी के अनुसार लाखो की संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ी । गुलाबी नगरी जयपुर डॉ० भीमराव अंबेडकर के चित्रों, फ्लेक्स तथा नीली पताकाओं से रंग गया ।

कार्यक्रम में वर्तमान व पूर्व विधायक, वर्तमान व पूर्व मंत्री, जनप्रतिनिधियों , अधिकारियों, समाज सेवको  द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए मांग की गई कि 2 अप्रैल 2018 को समाज के लोगो पर लगे केसों को सरकार द्वारा तत्काल रद्द किया जाए । महापंचायत के आयोजनकर्ता अजाक तथा डॉ आंबेडकर वेलफ़ेयर सोसायटी के मुख्य पदाधिकारिओ में अम्बेडक्राइज्ड पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेशाध्यक्ष दशरथ हिनूनीया ने बताया कि महापंचायत का सफलतापूर्वक संपन्न होना समाज बंधुओं का अनुशासित तरीके से पंचायत में भागीदारी करना रहा है ।

महापंचायत में झालावाड़ से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी जिला शाखा अध्यक्ष मनोहर लाल रेगर, अखिल भारतीय रेगर महासभा जिला अध्यक्ष झालावाड़ राजू रेगर पहलवान, राजेश यादव ग्रेनाइट व्यवसायिक सुनेल रोड तिराहा झालरापाटन, शंकर लाल रेगर पूर्व वार्ड पार्षद झालरापाटन, सुमित कुमार बौद्ध, विक्रम सिंह दसोरिया, राधेश्याम चांदोलिया, धनीराम समर्थ,पूर्व वार्ड पार्षद शिवराज, समाजसेवी ताराचंद नेताजी, श्याम लाल जी मेघवाल भवानी मंडी, पवन कुमार मेघवाल आदि झालावाड़ जिले से भारी तादाद में महापंचायत का हिस्सा बने और एससी एसटी महापंचायत में पहुंचकर महापंचायत को सफल बनाने में भागीदारी निभाई l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close